होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

देशभर में सबसे ज्यादा MP की महिलाएं पीती हैं शराब!जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, BJP बोली

BHOPAL NEWS MP :मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, BJP बोली

BHOPAL NEWS MP :मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पटवारी ने भाजपा सरकार पर नशा, बेरोज़गारी और कुपोषण के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि “पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश में हैं।”

जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, BJP बोली

पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने “समृद्ध एमपी” का सपना दिखाया, लेकिन नतीजे इसके उलट हैं। उन्होंने आरोप लगाया “जितना ड्रग्स का कारोबार मध्यप्रदेश में है, उतना और कहीं नहीं। सरकार ने कभी गंभीर प्रयास नहीं किया कि इसे खत्म किया जाए। हालत यह हो गई है कि हमारी बहन-बेटियां भी नशे की चपेट में आ गईं। भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के नाम पर वोट ले लिए, लेकिन बहनों को नशे की दलदल में छोड़ दिया।”

भाजपा ने पलटवार किया

जीतू पटवारी के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहाजीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं। आज हरतालिका तीज जैसे पवित्र दिन पर उन्होंने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं-बहनों का अपमान किया है।”

इसे भी पढ़े – Saiyara’ के बाद यशराज की नई फिल्म में दिखेंगी Aneet Padda, पंजाबी सिनेमा में रखेंगी कदम

शर्मा ने आगे कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जीतू पटवारी को समझाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की आधी आबादी का अपमान किया है और इसका जवाब जनता जरूर देगी।”

सोशल मीडिया पर गरमा गरमी

पटवारी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा समर्थक इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसे भाजपा सरकार की नाकामी का आईना करार दे रहे हैं।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें