सतना। होटल उमा रेजिडेंसी में समाजसेवियों व्यापारियों और प्रबुद्ध जनों की हुई महत्वपूर्ण में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं व्यापारियों की शीर्ष संस्था विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स सतना के मंत्री तथा सतना की कई सामाजिक संगठनों में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने वाले हरिओम गुप्ता ने आज सैकड़ों व्यापारियों के समक्ष सतना सांसद गणेश सिंह जी एवं जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जी से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री मोतीलाल गोयल जी कमलेश पटेल जी द्वारिका गुप्ता जी,अनिल अग्रहरी शिवा जी,अतुल मेहरोत्रा जी,राजलदास अडवानी जी,अशोक दौलतानी जी मंचासीन रहे।सभी व्यापारी भाइयों ने सांसद गणेश सिंह जी से सतना के विकास को लेकर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी।
इनकी रही उपस्थित
अजय मेहरोत्रा,मनोहर बाधवानी,लखन केशरवानी संतोष गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता डब्बू, दर्शन अरोरा , इंजीनियर रमेश जैन, चंद्रशेखर अग्रवाल मनोहर डिगवानी सुरेश केशरवानी अभिषेक जैन मधु भाई पारेख घनश्याम सोनी आर पी सिंह मुकेश केसरवानी राजकुमार अग्रवाल टिंकू कमल पुरुषवानी दिनेश गुप्ता राजेश अग्रवाल जितेश ठक्कर गिरीश पूरी आशीष पुरी,जय ठक्कर मनोहर लाल गुप्ता भागवत गुप्ता अतुल मल्होत्रा काके मलिक विपुल होंडा जितेंद्र सबनानी भास्कर चतुर्वेदी आशु भैया प्रदीप अरोड़ा संजय बड़ेरिया संदीप मगल बब्बल अवातानी जेठानंद वाधवानी संजय वाधवानी कालू पुरुस्वानी भारतेश ओझा राकेश चड्ढा अंकुर गोंदिया बिहारी लाल साहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।