होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के यहां लोकायुक्त का महा-छापा: ₹3 करोड़ का सोना, लाखों कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति जब्त

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम जिले में लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम जिले में लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के ठिकानों पर भ्रष्टाचार के आरोपों में बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह एक साथ चार स्थानों पर मारे गए छापों में मेहरा और उनके परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

लोकायुक्त की टीमों ने भोपाल (मणिपुरम कॉलोनी, ओपल रेजेंसी, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज) और नर्मदापुरम (सोहागपुर) में मेहरा के ठिकानों की तलाशी ली।

प्रमुख बरामदगी और खुलासा

छापेमारी के दौरान जो संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनका विवरण चौंकाने वाला है:

  • सोना और चांदी: ओपल रेजेंसी, दाना पानी स्थित फ्लैट से अकेले 2.6 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹3.05 करोड़ आँकी गई है। इसके अलावा, 5.5 किलोग्राम चांदी और मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगले से ₹50 लाख के सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं।
  • नकद राशि: विभिन्न ठिकानों से कुल ₹34.79 लाख (₹8.79 लाख और ₹26 लाख) की नकद राशि जब्त की गई।
  • बैंक जमा: ₹56 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
  • लग्जरी गाड़ियाँ: मेहरा और उनके परिवार के नाम पर Ford Endeavour, Skoda Slavia, Kia Sonet और Maruti Ciaz जैसी चार लग्जरी गाड़ियाँ रजिस्टर्ड मिली हैं।

सोहागपुर फार्महाउस पर चौंकाने वाला साम्राज्य

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में स्थित मेहरा के फार्महाउस से मिला विवरण सबसे अधिक चौंकाने वाला है। यहाँ एक विशाल ‘साम्राज्य’ पाया गया, जिसमें:

  • 17 टन शहद का जखीरा।
  • 6 ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों का बड़ा संग्रह।
  • 32 निर्माणाधीन कॉटेज
  • 2 गौशालाएं और 2 मछली पालन केंद्र
  • 2 बड़े तालाब

फैक्ट्री में पार्टनरशिप का खुलासा

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेहरा की फैक्ट्री के.टी. इंडस्ट्रीज पर भी छापा मारा गया। इस फैक्ट्री से नकद राशि, दस्तावेज, और पीवीसी उत्पाद बरामद हुए हैं। फैक्ट्री में मेहरा के बेटे रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी सामने आई है।

लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन में भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए हैं। पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(B) व 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जाँच जारी है।

जिन चार ठिकानों पर छापे मारे गए:

  1. ए-6, मणिपुरम कॉलोनी, बिट्ठल मार्केट, भोपाल
  2. ओपल रेजेंसी, ए ब्लॉक, फ्लैट नं. 508, दाना पानी, भोपाल
  3. के.टी. इंडस्ट्रीज, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, भोपाल
  4. ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर, जिला नर्मदापुरम

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें