होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

IPS Transfer MP: गृह विभाग ने जारी की तबादला सूची, आधी रात सतना सहित जिलों में बदले पुलिस कप्तान

IPS Transfer MP News :मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने रविवार को 30 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna sp hansraj singh

IPS Transfer MP News :मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने रविवार को 30 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। इस सूची में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले और नई पदस्थापनाएं की गई हैं।

Satna sp hansraj singh

जारी आदेश के अनुसार, उमरिया की पुलिस अधीक्षक आईपीएस निवेदिता नायडू का तबादला कर उन्हें पन्ना जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं सतना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ विजय भागवानी को अब उमरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मैहर एसपी का कभी तबादला

इसके अलावा, आईपीएस हंसराज सिंह को सतना का नया पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अवधेश प्रताप सिंह को मैहर का पुलिस अधीक्षक और श्योपुर की कमान आईपीएस सुधीर अग्रवाल को सौंपी गई है।

इन तबादलों के बाद संबंधित जिलों में पुलिस व्यवस्था और जिम्मेदारियों में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer MP

IPS Transfer MP

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें