होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP की राजधानी में आठवी की छात्रा से रेप,सूनसान जगह मिलने के बहाने बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News :एमपी में राजधानी के ऐशबाग इलाके में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण के बाद रेप करने का ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल में 8 वी की छात्रा से रेप

Bhopal News :एमपी में राजधानी के ऐशबाग इलाके में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण के बाद रेप करने का मामला सामने आया है। वारदात को पीड़िता के सोशल मीडिया फ्रेंड ने अंजाम दिया है। मुलाकात के बहाने किशोरी को बुलाया और करोंद के एक सूने मकान में उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल में 8 वी की छात्रा से रेप

ऐशबाग पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 साल की नाबालिग 8 वीं कक्षा की छात्रा है। करीब ढाई माह पूर्व इंस्टाग्राम पर छात्रा की दोस्ती अरबाज पठान से हुई थी। अरबाज मूलरूप से शुजालपुर का रहने वाला है और भोपाल में पढ़ाई कर रहा है।

मिलने बुलाया फिर दिया वारदात को अंजाम

26 अगस्त को आरोपी अरबाज ने छात्रा को मिलने बुलाया और छात्रा को बाइक पर करोंद स्थित अपने सूने घर ले गया और डरा-धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह छात्रा को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। डरी-सहमी छात्रा ने दो दिन बाद अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें