होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में दो सगी बहनों को करैत सांप ने काटा,पहले छोटी फिर बड़ी को बनाया निशानां, दोनों की मौत

Satna Snack Bite :एमपी सतना जिले के छीन्दा खम्हारिया खुर्द गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna times

Satna Snack Bite :एमपी सतना जिले के छीन्दा खम्हारिया खुर्द गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां 24 घंटे के भीतर एक ही घर में सो रही दो सगी बहनों की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।

Satna times

यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को गांव के निवासी जमीदार साहू के घर पर हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात जब परिवार सो रहा था, तब उनकी 10 वर्षीय बेटी सपना साहू को किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक ही जगह पर बड़ी बहन को भी बनाया शिकार

एक बेटी को खोने का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की रात परिवार पर फिर वही कहर टूटा। सपना की 17 वर्षीय बड़ी बहन निशा साहू को भी उसी जगह पर सोते समय सांप ने डस लिया। आशंका जताई जा रही है कि यह वही करैत प्रजाति का सांप था, जिसने छोटी बहन को काटा था।परिजन निशा को गंभीर हालत में लेकर तुरंत सतना जिला अस्पताल भागे, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 24 घंटे के अंदर दो जवान बेटियों की मौत से साहू परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

गांव में जागरूकता की कमी 

जनपद सदस्य गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार को दोनों बहनों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और जागरूकता की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में सर्पदंश की घटनाएं आम हैं, लेकिन समय पर सही इलाज और प्राथमिक उपचार की जानकारी न होने के कारण कई जानें चली जाती हैं। उन्होंने प्रशासन से गांवों में सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने और स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें