होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में बीड़ी-माचिस की पैकिंग पर लगा रहा था देवी-देवताओं की तस्वीरें, प्रशासन ने मोहम्मद हाशिम का कारखाना किया सील

Satna News : जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna News : जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहम्मद हाशिम खान नामक व्यक्ति के बीड़ी कारखाने को सील कर दिया है।

यह पूरा मामला सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 5 का है, जहां मोहम्मद हाशिम घर से ही एक बीड़ी कारखाना संचालित कर रहा था। आरोप है कि उसके कारखाने में बनने वाली बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र छापे जा रहे थे, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद भड़का गुस्सा

मामला तब सामने आया जब इस तरह की आपत्तिजनक पैकिंग वाली बीड़ी-माचिस बाजार में बिकीं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के साथ तहसीलदार ने मारा छापा

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बिरसिंहपुर तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ सोमवार दोपहर को मोहम्मद हाशिम के कारखाने पर छापा मारा। मौके पर शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कारखाने को सील कर दिया है।

कारखाना किया गया सील

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था साथ ही लोगो की शिकायत के आधार पर जन-सामान्य की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कारखाने को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है।इसमे आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।इसके साथ ही, अधिकारियों ने कारखाना संचालक को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन दुकानों पर इस आपत्तिजनक पैकिंग वाले माल की आपूर्ति की गई है, उसे तुरंत बाजार से वापस मंगवाया जाए।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें