IAS Transfer: चुनाव से पहले IAS-IPS के तबादले, हटाए गए ग्वालियर जिले के कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर
Ias transfer : लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर एमपी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने एसपी और कलेक्टर के तबादलों का आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि सीएम मोहन यादव रविवार को ग्वालियर दौरे पर थे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर चंबल के सभी बीजेपी उम्मीदवारों के साथ बैठक की थी। इन तबदलों को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
सामान्य प्रशासन के आदेश के अनुसार 6 आईएएस अधिकारी और दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। खरगोन एसपी को ग्वालियर जिले का एसपी नियुक्ति किया गया है।
किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली
संजीव कुमार झा को सह कमिश्मर चंबल संभाग, मुरैना
डॉ सुदामा खाड़े को कमिश्नर ग्वालियर संभाग, ग्वालियर
माल सिंह भयडिया को सचिव, मध्य प्रधेश शासन
दीपक सिंह को कमिश्नर इंदौर संभाग, इंदौर, आयुक्त फील्ड, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार
अक्षय कुमार सिंह को अपर सचिव, मध्य प्रधेश शासन
रूचिका चौहान को ग्वालियर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
दो एसपी भी बदले गए
वहीं, ग्वालियर के मौजूदा एसपी राजेश सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल भेजा गया है। खरगौन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को ग्वालियर जिले का नया एसपी बनाया गया है। बता दें कि ग्वालियर चंबल बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। सिंधिया लगातार इस क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं।
शनिवार को भी हुआ था ट्रांसफर
इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी। सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया था। इसके साथ ही कई सीनियर आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरकार ने झाबुआ, रतलाम और दमोह समेत कई जिलों के कलेक्टर का तबादला किया था।