Bajaj Pulsar को पीछे कर देंगी Hero की डेसिंग लुक वाली बाइक , कम कीमत में धाकड़ इंजन के साथ ब्रांडेट फीचर्स मिलेंगे। हीरो की कम्पनी देश की जानीमानी कम्पनी में से एक है,जिसने मार्केट में बहुत शानदार बाइक को पेश किया है। हीरो की बाइक को सभी लोग बेहद पसंद करते है। हालही में कम्पनी ने अपनी नई बाइक Hero Hunk को इसी 2024 में पेश किया है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में ,
Hero Hunk का धाकड़ इंजन
बता दे कि हीरो की नई बाइक में आपको 149 सीसी का BS6 का इंजन मिलने वाला है ,जो 8500 आरपीएस पर 15 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। साथ ही इस बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है ,और हीरो की बाइक में 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है।
Hero Hunk के ब्रांडेट फीचर्स
Hero Hunk के डिजिटल और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाला है। इस नई बाइक में आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे कई ब्रांडेट फीचर्स शामिल किये गए है। साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, एलईडी टेललाइटस्, Halogen हेडलाइट और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलेंगे।
Hero Hunk की कीमत
हीरो की नई बाइक के कीमत की जानकारी दे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 1 लाख रूपये तक हो सकती है। मार्केट में लॉन्च होते ही इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे ,पल्सर एन 160 और हौंडा एसपी 160 से होने वाला है।