चुनाव नतीजों से पहले इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEC ने काउंटिंग को लेकर कही अहम बात

नईदिल्ली।  लोकसभा चुनाव परिणामों (Lok Sabha election results) से पहले इलेक्शन कमीशन (Election Commission’s) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किय हैं। सीईसी (CEC) ने कहा कि इस बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर वोटिंग की है।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने वोटिंग की है, जो पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि घर से ही वोटिंग करने का भी रिकॉर्ड बना है।

चुनाव में बना विश्व रिकॉर्ड
सीईसी ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं सहित 64 करोड़ 20 मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।

इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ
सीईसी ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में थे।

लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी। सीईसी ने इसी के साथ कहा कि हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here