होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

ढाबे पर नशे में धुत युवक-युवतियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की झूमाझटकी, कपड़े उतारने की दी धमकी

Katni News :मध्यप्रदेश में कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाईवे किनारे स्थित एक मैगी प्वाइंट ढाबे पर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Katni News :मध्यप्रदेश में कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाईवे किनारे स्थित एक मैगी प्वाइंट ढाबे पर नशे में धुत कुछ युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया है। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवतियों ने अभद्रता की और कपड़े उतारने तक की धमकी दे डाली है। इस पूरे हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पूरी घटना मंगलवार देर रात की है, जब कुछ युवक-युवतियां नशे की हालत में माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित एक मैगी प्वाइंट पर पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर उनका ढाबे के कर्मचारियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और युवक-युवतियों ने वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

पुलिस पहुंची तो उससे भी की अभद्रता

हंगामे की सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन शराब के नशे में चूर युवतियों ने पुलिसकर्मियों से ही झूमाझटकी और अभद्रता शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में वे पुलिस पर चिल्लाती और उन्हें धमकी देती नजर आ रही हैं। हद तो तब हो गई, जब उन्होंने पुलिस के सामने ही अपने कपड़े उतारने की धमकी दे डाली है। वहीं, साथ मौजूद युवकों ने भी पुलिस से धक्का-मुक्की की।

बबाल का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने सभी को पहुंचाया थाने

काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से सभी युवक-युवतियों को काबू में किया गया और थाने ले जाया गया।थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि हाइवे पर स्थित मैगी पॉइंट ढाबा पर युवक युवती उत्पाद मचा रहे थे।सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस  से युवतियो द्वारा अभद्रता किया गया है।पुलिस ने उनके विरुद्ध बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें