ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

नंबर-1 कार Maruti Wagon-R पर बंपर छूट, 31 मार्च तक ऑफर वैलिड, जल्दी ले जाये घर

Maruti Wagon-R Discount Offer : मार्च महीने में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Wagon-R भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति वैगन-आर की कीमत 5.54 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है।

Maruti Wagon-R
Photo credit by Google

Maruti Wagon-R : मारुति सुजुकी मार्च में वैगन आर पर 66,000 रुपये की छूट दे रही है। यह छूट केवल 31 मार्च तक वैध है। मारुति वैगन आर का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 जैसी गाड़ियों से है। तो अगर आप एक किफायती कार खरीदना चाहते हैं तो वैगन आर फिलहाल सबसे अच्छा विकल्प है।

आर कार में बदलाव
वैगन आर वेरिएंट की बात करें तो यह मॉडल 10-11 वेरिएंट में उपलब्ध है: LXI, LXI CNG, VXI, VXI CNG, VXI AGS, ZXI, ZXI AGS, ZXI Plus, ZXI+ AGS, ZXI Plus Dual Tone और ZXI। एक टू-टोन AGS वैरिएंट भी जोड़ा गया है।

Wagon-R Engine

Wagon-R के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Wagon-R Features

Maruti Wagon-R में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं सेफ्टी के लिए मारुति सुजुकी वैगनआर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं.

Wagon-R Mileage

Wagon-R एक 5 सीटर कार है, अगर इसकी माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलो तक माइलेज दे सकती है.

  • 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी : 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी : 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी : 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button