ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

छोटे परिवार की Hyundai कार की बुकिंग शुरू, घर आने को तैयार

Hyundai Creta N Line: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपने पॉपुलर मॉडल हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे आप सिर्फ 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर बुक करा सकते हैं. यह एसयूवी कार क्रेटा एन लाइन आई20 और वेन्यू के बाद तीसरी एन लाइन कार है. हुंडई क्रेटा एन लाइन उन मॉडलों को रेफर करती है, जो इसके मूल मॉडल के स्पोर्टियर मॉडल हैं. आइए, जानते हैं कि इस कार को कैसे बुक कराया जा सकता है.

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line: वेरिएंट्स

हुंडई ने आने वाली हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ-साथ तकनीकी बदलाव भी किया है. उसने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसका स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि हुंडई क्रेटा एन लाइन दो ट्रिम्स एन8 और एन10 में पेश की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें तीन मोनोटोन कलर शेड्स व्हाइट, ब्लैक और ग्रे मैट के साथ तीन डुअल-टोन कलर्स ब्लैक रूफ के साथ ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट दिया जा सकता है.

Hyundai Creta N Line: कीमत

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई इंडिया भारत की सड़कों पर क्रेटा एन लाइन की काफी समय से टेस्टिंग कर रही है. इस दौरान उसे कई बार स्पॉट किया गया और उसकी स्पाई शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. स्पाई शॉट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा एन लाइन 5 सीटर कार होगी, जिसमें पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Hyundai Creta N Line: इंजन और फीचर्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. अनुमान है कि इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया गया है. वहीं, अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी कार में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल होंगे.

Hyundai Creta N Line: सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट से है. इसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर से भी मुकाबला है.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button