होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में घर के स्टोर रूम में नीले ड्रम के पीछे कुंडली मारकर बैठा था 11 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू में सर्प मित्र के छुटे पसीने,देखे वीडियो

Giant Python Rescue Satna :मध्यप्रदेश में सतना जिले के नागौद और उचेहरा रेंज की सीमा के बीच बसे परसमनिया के देवगुना गांव ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Giant Python Rescue

Giant Python Rescue Satna :मध्यप्रदेश में सतना जिले के नागौद और उचेहरा रेंज की सीमा के बीच बसे परसमनिया के देवगुना गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक घर के स्टोर रूम में 11 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया है।जानकारी के मुताबिक देवगुना निवासी रामप्रकाश विश्वकर्मा के घर की महिलाएं जब रोजाना की तरह घर की सफाई कर रही थीं।

Giant Python Rescue

ड्रम हटाते ही मच गया हड़कम्प

तभी उन्होंने स्टोर रूम में रखे ड्रम को हटाया। जैसे ही ड्रम को खिसकाया गया तभी उसके पीछे एक भारी-भरकम अजगर कुंडली मारे पड़ा था। अजगर को देखते ही महिलाओं की चीख निकल गई और कुछ ही पलों में पूरा परिवार मौके पर इकट्ठा हो गया।

11 फिट लम्बा अजगर देख मची अफरा तफरी

वह, आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच अजगर भी हलचल से आक्रोशित हो गया और रेंगते हुए कमरे के एक कोने में लकड़ी में जा छिपा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

डेढ़ घण्टे में किया अजगर का सफल रेस्क्यू

सूचना मिलते ही नागौद रेंजर पूर्वी सिंह ने तत्काल सर्पमित्र शंखधर तिवारी और फॉरेस्ट गार्ड अजय सिंह की टीम को मौके पर भेजा। सर्प मित्र शंखधर तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उस विशालकाय अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया है।

छोटे जानवरों को निगलने की क्षमता रखता है अजगर

सर्प मित्र शंखधर तिवारी ने बताया कि अजगर करीब 11 फीट लंबा और काफी भारी था। इतना बड़ा था कि वह किसी छोटे जानवर यहां तक कि बकरी या कुत्ते को भी निगल सकता था। सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।उन्होंने आंगे बताया अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें