सतना की इन तीन शराब दुकानों पर हुई कार्यवाही, ओवर रेटिंग का मामला

सिमरिया चौक सिंधी कैंप टिकुरिया टोला,तीन शराब दुकानों पर कार्यवाही... ओवर रेटिंग का मामला
Photo credit by satna times

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना जिला की संचालित मदिरा दुकानों मे शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम दरों का उल्लंघन किया जाकर कुछ शराब दुकानों में अधिकतम दरों से भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायत एवं सूचनाएं लगातार कई दिनों से प्राप्त हो रही थी ।

सिमरिया चौक सिंधी कैंप टिकुरिया टोला,तीन शराब दुकानों पर कार्यवाही... ओवर रेटिंग का मामला
Photo credit by satna times

उक्त शिकायतों के विरुद्ध आज दिनांक 13.05.2024 को जिला आबकारी अधिकारी  विभा मरकाम के निर्देशन मे सतना नगर के वृत्त क्रमांक-01 क्षेत्र मे वृत्त प्रभारी  राकेश चन्द्र अवधिया एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर की टीम द्वारा सायंकाल शहर की कई दुकानों मे मदिरा की खरीदी टेस्ट परचेस की कार्यवाही की गई।



उक्त कार्यवाही में कंपोजिट मदिरा दुकान सेमरिया चौक, सिन्धी कैम्प, टिकुरिया टोला मे दुकान के विक्रेता द्वारा शासन द्वारा नियत दर से भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाया गया जिस पर विधिवत कार्यवाही किया जाकर विक्रेता एवं दुकान के लायसेंसी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा शहर की कुछ दुकानों मे निर्धारित दर अनुसार मदिरा विक्रय करते हुए पाया गया ।



सतना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी मदिरा दुकानों मे भी न्यूनतम दर से कम दर पर मदिरा बिक्री अथवा अधिकतम दर से अधिक दर पर मदिरा बिक्री करने वाली मदिरा दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here