सतना,मध्यप्रदेश।।सतना जिला अंगर्गत ऊँचेहरा के परसमनिया में सनसनी उस वक्त फैल गयी जब थाना उंचेहरा अंतर्गत परसमनिया घाट के नीचे बरुआ नाला के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस की माने तो शव लगभग एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वही सूचना के बाद नागौद एसडीओपी विदिता डागर(IPS) के साथ उंचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा, एफ. एस.एल. की टीम व परसमनिया चौकी प्रभारी दशरथ सिंह बघेल घटना स्थल पर पहुच गयी है।
मृतक काले रंग का हाफ लोवर,व स्काई कलर की शर्ट के साथ काले रंग का मोजा पहने हुए है।मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हुई है।शव लाया गया उंचेहरा मरचुरी और मामले की विवेचना में जुटी उंचेहरा पुलिस।