होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP के Maihar में घर के बक्से से बरामद हुआ महिला का शव,नीले ड्रम के बाद ग्रीन बॉक्स..

Maihar News :मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके से रविवार को एक दिल दहला ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

एमपी के मैहर में घर के बक्से से बरामद हुआ महिला का शव,नीले ड्रम के बाद ग्रीन बॉक्स..

Maihar News :मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके से रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला का शव घर में रखे बक्से से बरामद हुआ है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।महिला की पहचान 40 वर्षीय महिला अनीता चौधरी के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एमपी के मैहर में घर के बक्से से बरामद हुआ महिला का शव,नीले ड्रम के बाद ग्रीन बॉक्स..

बक्से में शव देखकर चौक गयी पुलिस

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मृतका के भाई ने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवीजी चौकी में दर्ज कराई थी। देर शाम जब वह अपने साले के साथ अनीता के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। दरवाजे का ताला तोड़ा गया तो अंदर से बदबू आ रही थी। कमरे में पड़े बक्से के पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए।शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस दल के साथ पहुंचे है। बक्सा खोला गया तो उसमें कपड़े में लिपटी हुई महिला की लाश बरामद हुई।

डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम बुलाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए सतना से डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

घर सील, सुबह होगी विस्तृत जांच

वही, ज्यादा रात होने की वजह से शव को बक्से में ही छोड़कर घर को सील कर दिया गया है। सोमवार सुबह विस्तृत जांच और पंचनामा की कार्यवाही की जाएगी।हालांकि प्राम्भिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।इस वारदात से अंध्राटोला और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें