होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

रीवा में आवारा कुत्तों पर नकेल, 4000 अवारा कुत्तों की होगी नसबंदी, निगम ने जबलपुर की कंपनी को दिया ठेका

MP Rewa News : सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद देशभर में आवारा कुत्तों का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

रीवा में आवारा कुत्तों पर नकेल, 4 हजार की होगी नसबंदी – निगम ने जबलपुर की कंपनी को दिया ठेका

MP Rewa News : सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद देशभर में आवारा कुत्तों का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच रीवा नगर निगम ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर के करीब 4,000 आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर जबलपुर की एक निजी कंपनी को ठेका सौंपा है।

रीवा में आवारा कुत्तों पर नकेल, 4 हजार की होगी नसबंदी – निगम ने जबलपुर की कंपनी को दिया ठेका

शहर में लगातार कुत्तों के हमलों से लोग दहशत में हैं। आए दिन बच्चे और बुजुर्ग इनका शिकार बन रहे हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए निगम ने इस अभियान की तैयारी तेज कर दी है।

नसबंदी की प्रक्रिया

टेंडर के तहत कंपनी को निर्देश दिया गया है कि कुत्तों को वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से पकड़ा जाएगा। इसके बाद उन्हें शेल्टर होम ले जाकर नसबंदी की जाएगी। सर्जरी के बाद कुत्तों को चार–पांच दिन तक सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा और पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें उसी इलाके में छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़े – Satna: लिटिल चायनीज रेस्टोरेंट में बवाल: जमकर चले लात-घूंसे, तोड़फोड़ का CCTV फुटेज वायरल

पहले भी मिल चुका ठेका

इससे पहले भी निगम ने इसी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन संतोषजनक काम न होने पर ठेका बीच में ही रोक दिया गया था। इस बार नगर निगम ने शर्तें कड़ी की हैं और अभियान की निगरानी खुद अधिकारी करेंगे।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें