होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

किसी और को फंसाने के लिए युवक पर चलवाई थी गोली, कालोनी में फिल्मी स्टाइल में हुए गोलीकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Satna Crime News :सतना के टिकुरिया टोला में सोमवार को कालोनी के अंदर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना का ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna Crime News :सतना के टिकुरिया टोला में सोमवार को कालोनी के अंदर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना का कोलगवां थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक पिस्टल और घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।पुलिस की जांच में एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें दुश्मनों को झूठे केस में फंसाने के लिए एक निर्दोष युवक पर जानलेवा हमला करवाया गया था।

क्या था मामला?

सोमवार, 6 अक्टूबर को चंदन द्विवेदी नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने दोस्त के साथ टिकुरिया टोला में खड़ा था, तभी दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली चंदन को न लगकर पास में खड़ी एक होंडा अमेज कार में जा लगी। इसके बाद बदमाशों ने एक और हवाई फायर किया और फरार हो गए थे।इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था।

साजिश का “फिल्मी” प्लॉट

कोलगवां पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के अनुसार, इस पूरी साजिश के मास्टरमाइंड देव पटारिया और कान्हा कुशवाहा थे। देव पटारिया की पुरानी रंजिश विराट बिंद और निलय सिंह नामक युवकों से थी। उसने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाई।

प्लानिंग के तहत दिया अंजाम

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के तहत, देव और कान्हा ने अपने साथी विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा और भैय्या खान उर्फ साहिल को तैयार किया और उन्हें चंदन द्विवेदी पर गोली चलाने के लिए भेजा। साजिश यह थी कि चूंकि चंदन का भी निलय सिंह से पुराना विवाद था, इसलिए गोली चलने पर वह शक के आधार पर पुलिस को विराट बिंद और निलय सिंह का ही नाम बताएगा, जिससे वे झूठे केस में फंस जाएंगे।

चार आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

योजना के मुताबिक, सोमवार को विपुल, रवि, अंश और साहिल ने चंदन पर फायरिंग की, जबकि मास्टरमाइंड देव पटारिया और कान्हा कुशवाहा गवाह बनने के लिए आसपास ही मौजूद रहे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग करने वाले चार आरोपियों विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा और आर्यन उर्फ कान्हा कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता देव पटारिया और एक अन्य शूटर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें