MP News :झापड़ काण्ड के दो आरोपी युवक पहुंचे जेल, वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

Image Credit By Satna Times

सिंगरौली।। एक युवक की दो सरहंगों के द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्ध विन्ध्यनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। जहां फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए जाफौ 151 के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Image Credit By Satna Times

दरअसल 6 जुलाई से ही एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दो सरहंग युवक बृजभूषण कुमार पिता अखिलेश कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी बैढऩ के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। जहां यह मामला एसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने फौरन आरोपियों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। बताया जा रहा है कि फरियादी आरोपियों के आतंक से खौफजदा था। हालांकि यह घटना तीन जुलाई की है।मारपीट का वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद फरियादी 6 जुलाई को विन्ध्यनगर थाना पहुंच आपबीती सुनाया और उसने बताया कि मारपीट करने वालों में संजीत वर्मा पिता रामसुभग साकेत उम्र 36 वर्ष निवासी ढोंटी एवं अमित वर्मा पिता रामलगन वर्मा 26 वर्ष निवासी गर्दा, बनौली द्वारा मारपीट की गयी थी।

इसे भी पढ़े – MP Assembly Monsoon Session: कांग्रेस विधायक ने क्यों पहना टमाटर मिर्च का माला ..?

हालांकि फरियादी शक्तिनगर से वापस बैढऩ आ रहा था। 10.30 बजे घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि फरियादी ने इन आरोपियों को पहचानता भी नहीं था। पुलिस ने वीडियो के माध्यम से इन आरोपियों की पहचान करायी गयी। 6 जुलाई को ही उक्त आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही थी। वहीं आरोपियों के विरूद्ध धारा 151, 107, 116 (3) जा.फौ. तैयार कर एसडीएम न्यायालय बैढऩ में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जिला जेल पचौर भेज दिया गया।

इसे भी पढ़े – MP News :अब डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकेंगे पेंशनर

साथ ही आरोपी संजीत साकेत आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को जिला बदर करने के लिए कार्रवाई कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तावित है। साथ ही वीडियो वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पहचान करायी जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, एसआई शिवकुमार दुबे, एएसआई नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र राणा, अमित जायसवाल, श्यामसुंदर, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आर.रामाश्रय साकेत, प्रताप कुमार, संदीप जायसवाल, प्रकाश डोडवे का योगदान सराहनीय रहा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here