होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल,ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Maihar accident News : मध्यप्रदेश में मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Chitrakoot news -satna times

Maihar accident News : मध्यप्रदेश में मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। रामनगर में चंदवार पटना मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव मौके पर ही क्षत-विक्षत हो गए है।जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है जहा उपचार जारी है।

Chitrakoot news -satna times

मिली जानकारी मुताबिक बाइक सवार अमित साकेत अपने साले संदीप साकेत (निवासी भेड़ा, मैहर) और रवि साकेत (निवासी मिरगौती) के साथ भेड़ा गांव अपने ससुराल से मिरगौती की ओर वापस लौट रहे थे। तभी सामने से गोरसरी की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर संजय अग्रहरि (निवासी अधारकाप, कटनी) और प्रमोद उर्मलिया (निवासी कटनी) सवार थे।टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही रवि साकेत और संजय अग्रहरि की मौत हो गई है। वहीं, अमित साकेत, संदीप साकेत और प्रमोद उर्मलिया गंभीर रूप से घायल हो गए है।

तीन घायल दो की मौत

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया गया है। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की स्थिति को नाजुक बताया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

परिवार में मचा कोहराम

वही, हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिवारों तक पहुची तो दोनों परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें