टीवी अभिनेता Rituraj Singh का दिल का दौरा पड़ने से निधन!

Photo credit by Google

टीवी एक्टर Rituraj Singh का निधन हो गया है. वो 59 साल के थे. सोमवार, 19 फरवरी की रात उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद ऋतुराज की मौत हो गई. एक्टर Amit Behl ने ऋतुराज के निधन की पुष्टि की है. ऋतुराज की मौत पर कई सितारों ने शोक जताया है.

Photo credit by Google

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर अमित बहल ने कहा,

ऋतुराज को बीती रात करीब 12.30 बजे हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. उन्हें पहले भी पैंक्रियाज़ से संबंधित हेल्थ इश्यूज़ थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.

 

ऋतुराज की मौत के बाद से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. लोग ऋतुराज की याद में पोस्ट कर रहे हैं. एक्टर अरशद वारसी ने भी सोशल मीडिया पर ऋतुराज के लिए इमोशनल पोस्ट किया. लिखा-

“मुझे ऋतुराज के निधन की दुखद खबर मिली. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. मेरी पहली फिल्म के वो प्रोड्यूसर भी थे. आज एक अच्छा दोस्त और बेहतरीन एक्टर खो दिया. तुम याद आओगे भाई.”

सोशल मीडिया पर ऋतुराज की पुरानी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं. फैन्स उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऋतुराज को उनके 1993 के शो ‘तोल मोल के बोल’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो बहुत से सीरियल्स, फिल्मों और सीरीज़ का हिस्सा भी रहे हैं.

इन दिनों ऋतुराज सिंह टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में नज़र आ रहे थे. इसके अलावा वो ‘होगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट और अदालत’, ‘लाडो 2’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे कई टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुके हैं.


इसे भी पढ़े – Rakul Preet Singh Wedding: होने वाली दुल्हनिया से जुड़े इन फैक्ट्स को आप भी जानें


ऋतुराज ने 2017 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और साउथ फिल्म ‘थिनुवू’ में भी काम किया था. ऋतुराज की आखिरी फिल्म ‘यारियां 2’ थी, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी. टीवी शोज़ और फिल्मों के अलावा वो कई वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके थे. जैसे -रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’, ‘द टेस्ट केस’, ‘हे प्रभु’, ‘अभय’, ‘क्रिमिनल’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ और ‘मेड इन हेवन 2’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here