होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा, नानी के घर जा रहा था बच्चा

Maihar news :रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए एक बार फिर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। शनिवार ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Maihar news

Maihar news :रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए एक बार फिर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। शनिवार रात कटनी से मैहर आ रही सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन पर अज्ञात शरारती तत्वों ने पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर ट्रेन की खिड़की से टकराया, जिससे शीशा टूटकर अंदर आ गिरा और वहीं बैठे मासूम बच्चे के सिर पर जा लगा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Maihar news

जानकारी के मुताबिक, कटनी निवासी रिहान नाम का बच्चा अपनी नानी के घर मैहर आ रहा था। जैसे ही ट्रेन ने कटनी प्लेटफॉर्म छोड़ा और कुछ दूरी पर पहुची तभी अचानक किसी अज्ञात ने ट्रेन की खिड़की पर जोर से पत्थर फेंका है। पत्थर सीधे खिड़की के शीशे से टकराया और उसे तोड़ते हुए रिहान की बाईं आंख के ऊपर जा लगा है।अचानक हुई इस घटना से बर्थ में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मासूम के सिर से खून बहने लगा है।

परिजन लेकर पहुचे अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी बर्थ पर बैठे एक यात्री ने तुरंत बच्चे की चोट वाली जगह पर कपड़े बांधा है। हालांकि तब तक बच्चा पूरी तरह लहूलुहान हो चुका था। ट्रेन मैहर पहुंचने पर परिजन घायल रिहान को तुरंत मैहर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे है। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया है।उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।हालांकि अब परिजनों ने थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नही कराई है।

पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजी की घटनाएं

गौरतलब हो कि ट्रेन पर पथराव का यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई हो। आउटर एरिया से गुजरते वक्त कई बार ट्रेनें इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं। इसके बावजूद रेलवे और RPF की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित दिखती है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें