Satna News:सायकल चोरी करने वाले आरोपी को 65 लीटर शराब के साथ सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी गई सायकल हुई जप्त

सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस. एम. उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

दिनांक 30.07.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुष्पराज कालोनी में एक व्यक्ति काफी मात्रा में देशी अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है। पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की गई तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे तत्परता के साथ पकडकर नाम पता पूँछा गया जो अपना नाम जित्तू उर्फ जितेन्द्र नागर पिता रामकुशल नागर उम्र 28 वर्ष निवासी पुष्पराज

Satna: चिकन विक्रेता और उसके साथियों ने फौजी को सड़क में दौड़ाकर पीटा, छावनी बना सतना का राजेंद्रनगर मोहल्ला

कालोनी थाना सिटी कोतवाली सतना का होना बताया। मुखबिर के बताए अनुसार संदेही से पूँछताछ कर उसके घर के पूर्व कच्चा खंडहर मकान की तलाशी ली गई जहाँ चार नग डाल्डा के पीले रंग के डब्बे एवं एक दस लीटर की सफेद रंग की जरी केन रखी मिली जिसमें हाथ भट्टी की बनी देशी शराब कुल मात्रा 65 लीटर पाई गई । आरोपी द्वारा शराब रखने के संबंध मे कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के तहत अपराध कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपी को थाना लाया जाकर सीसीटीवी मे प्राप्त फुटेज हुलिया के आधार पर प्रभात बिहार कालोनी से दिनांक 22.07.2022 को चोरी हुई सायकल के संबंध में पूँछताछ की गई जो घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मढ्ढा कोल के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना की गई थी। चोरी गई सायकल आरोपी जित्तू नागर के बताये अनुसार उसके घर के बगल के खण्डहर घर से बरामद की गई । सायकल की विधिवत जप्ती करते हुए आरोपी को इस मामले मे भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनांक 31.07.2022 को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।आरोपी पुराना शातिर अपराधी है । यह थाना का निगरानीशुदा अपराधी है। आरोपी सहकारी बैंक मे कम्प्यूटर चोरी के प्रकरण मे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली मे कुल इतने प्रकरण पंजीबद्ध है जिनका विवरण निम्नानुसार है-
क्र. अपराध क्रमाक धारा
01 149/09 147,148,149,452,353,332,394,506,427 ताहि
02 434/11 379 ताहि
03 442/11 452,336,323,294,506,34 ताहि
04 341/12 323,294,506,327,34 ताहि
05 342/12 341,294,323,327,506,34 ताहि
06 162/12 458,380,ताहि
07 72/14 457,380 ताहि
08 133/14 294,323,506 ताहि
09 522/15 457,380ताहि.
10 144/14 25 बी आर्म्स एक्ट
11 716/17 294,323,506,34 ताहि
12 927/18 457,380 ताहि
13 346/19 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम कि धारा 14
14 557/19 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14
15 701/20 392ताहि
16 630/21 457,380,411ताहि

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- जित्तू उर्फ जितेन्द्र नागर पिता रामकुशल नागर उम्र 28 वर्ष निवासी पुष्पराज कालोनी थाना सिटी कोतवाली सतना

जप्त सामग्री- 65 लीटर हाथ भट्ठी देशी शराब कीमती 6500/- रुपये एवं 01 नग चोरी गई सायकल कीमती 7000/- रुपये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here