Singrauli News: One and a half dozen teachers found absent in the inspection of District Education Officer

  • Singrauli News :जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले डेढ़ दर्जन टीचर,डीईओ खुद विद्यालय में पहुंच कराया प्रार्थना

    सिंगरौली।। जिले के सरकारी स्कूलों के संचालन की स्थिति शिक्षकों के आने जाने, छात्रों के उपस्थिति संख्या हर किसी से छुपी नहीं है। शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने कब जा रहे हैं शायद अधिकांश संकुल प्राचार्यों को भी इसकी ज्यादातर जानकारी नहीं रहती। आज बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने देवसर एवं चितरंगी ब्लाक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर गैरहाजिर मिले शिक्षकों को वेतनवृद्धि रोकने शो-कॉज नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है।

    Image credit by satna times

    जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार की सुबह करीब 10.35 बजे देवसर कन्या संकुल अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय जियावन पहुंचे। जहां विद्यालय बंद थी। स्कूली बच्चे धूप में बाहर खेल रहे थे। डीईओ ने छात्रों को पंक्तिबद्ध कराकर प्रार्थना कराया। शिक्षक गैरहाजिर रहे। तत्पश्चात हाई स्कूल ढोंगा का निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय संचालित पायी गयी। वहीं माध्यमिक विद्यालय अतरवा, महुली खांड़ी, प्राथमिक विद्यालय देवरा, मावि सहुआर का निरीक्षण किया। यहां भी शिक्षक गैरहाजिर मिले।

    इसे भी पढ़े – Singrauli :सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों की निराकरण में घोर लापरवाही,कलेक्टर ने पांच अधिकारियों को थमाया नोटिस

    वहीं देवरा विद्यालय में एक भी छात्र नहीं मिले। विद्यालय के शिक्षक मोबाइल में व्यस्त पाये गये। चारो तरफ गंदगी का बोलबाला था। साथ ही जियावन विद्यालय में 40 छात्र, अतरवा में 65, महुलीखाड़ी में 60, सहुआर में 128 छात्र ही मिले हैं। वहीं ब्लाक चितरंगी के कसर, खरकटा, गोंदवाली विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी कई शिक्षक गैरहाजिर पाये गये। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैरहाजिर पाये गये शिक्षकों के वेतनवृद्धि रोकने नोटिस जारी की जा रही है। उन्होंने संकुल प्राचार्यों को हिदायत दिया है कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों का सतत् निरीक्षण करें।

    इसे भी पढ़े – Singrauli News :दो सैकड़ा नर्सेस ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

    इन मास्साहबों को जारी की जायेगी नोटिस

    कलेक्टर अरूण कुमार परमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 11 जुलाई को शाउमावि खरकटा के प्रभारी प्राचार्य रामानुज पाण्डेय, उमा शिक्षक अरिदलन देव पाण्डेय, कसर मावि के आशा पाण्डेय, उमाशंकर साहू, गोंदवाली के सबीना बानो, मावि अतरवा के शिक्षक श्याम किशोर द्विवेदी, ऋषिकेश गुप्ता, ढोंगा विद्यालय के निर्मला सिंह, मावि जियावन के इन्द्रजीत कुमार सोनी हेड मास्टर, त्रम्वयक मिश्रा शिक्षक दिनेश गौतम, मो.हनीफ प्रा.शिक्षक नूर जहां, प्रियंका वर्मा, डीगनलाल सिंह गैरहाजिर मिले हैं। इन शिक्षकों को नोटिस जारी की प्रक्रिया शुरू है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button