Shri Leela festival will be organized in Satna and Maihar district

  • सतना और मैहर जिले में आयोजित होगा श्री लीला समारोह, कलाकारों द्वारा श्रीराम कथा के चरितों पर दी जायेंगी प्रस्तुतियां

    सतना,मध्यप्रदेश।। प्रदेश में श्रीराम कथा के विशिष्ट चरितों पर आधारित दस दिवसीय श्री लीला समारोह का आयोजन प्रदेश के 28 पवित्र स्थलों पर किया जा रहा है। सतना और मैहर जिले में श्रीहनुमान लीला की प्रस्तुति लकी चतुर्वेदी (शहडोल) द्वारा, भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति सविता दाहिया (उमरिया) द्वारा एवं निषादराज गुह्य लीला की नाट्य प्रस्तुति दुर्गेश सोनी (बरही) द्वारा दी जायेगी।

    फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

    धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा श्रीलीला समारोह आयोजन करने के संबंध में जारी कार्यक्रमानुसार 16 जनवरी को चित्रकूट में शबरी लीला, 17 जनवरी को निषादराज लीला, 18 जनवरी को श्रीहनुमान लीला पर प्रस्तुतियां दी जायेगी। इसी प्रकार नागौद में 19 जनवरी को निषादराज लीला, 20 जनवरी को श्रीहनुमान लीला, 21 जनवरी को शबरी लीला, रामवन (सतना) में 18 जनवरी को श्रीहनुमान लीला, 19 जनवरी को शबरी लीला, 20 जनवरी को निषादराज लीला के आयोजन होंगे। श्रीलीला समारोह की प्रस्तुतियों में मैहर में 19 जनवरी को श्रीहनुमान लीला, 20 जनवरी को शबरी लीला एवं 21 जनवरी को निषादराज लीला का प्रदर्शन किया जायेगा।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 28 पवित्र आस्था स्थलों में 11 जनवरी से श्रीलीला समारोह आयोजित किया जा रहा है। जो 21 जनवरी तक चलेगा। इनमें ग्वालियर, दतिया, ओरछा (निवाड़ी), चित्रकूट, रामवन, नागौद (सतना), मैहर, मऊगंज, देवतालाव (रीवा), सलेहा (पन्ना), सलकनपुर (सीहोर), सीहोर, जामसांवली (छिंदवाड़ा), अमरकंटक (अनूपपुर), जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नलखेड़ा (आगर), कुण्डेश्वर (टीकमगढ़), ओंकारेश्वर (खण्डवा), दमोह, सिंग्रामपुर, नोहटा, तेंदूखेड़ा (दमोह) शामिल हैं।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

Back to top button