Satnatimes.in

  • iQOO ला रहा है 6000 mAh और 80W चार्जिंग वाला दमदार स्मार्टफोन, फ्लैगशिप सेगमेंट में मचाएगा तहलका

    iQOO Z9 Turbo: Vivo के सब ब्रैंड आईकू जेड9 टर्बो स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। यह एक फ्लैगशिप हैंडसेट होगा। जिसमें हाईटेक फीचर्स हो सकते हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो ने अपकमिंग स्मार्टफोन के फोटोज शेयर किए हैं। इनमें हैंडसेट के डिजाइन, चिपसेट और बैटरी का पता चला है। आईकू जेड9 टर्बो में 6.78 इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 1.5के रिजॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

    iQOO Z9 Turbo
    Photo credit by Google

    IQOO Z9 Turbo में संभावित प्रोसेसर

    आईकू के नए स्मार्टफोन स्नैनड्रेगन 8एस जेन3 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 12 और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। iQOO Z9 Turbo के एजेज फ्लैट होंगे। स्मार्टफोन में चौकोर कैमरा दिया गया है। जिसमें दो सेंसर फिट दिए गए हैं। साथ ही आईओएस का लोगो है। यह डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट करेगा।

    डिवाइस में डुअल टोन एलईडी फ्लैश कैमरा मॉड्यूल में जगह दी गई है। गिजमोचाइना ने बताया कि यह आईकू 12 सीरीज का स्ट्रिप्ड डाउन वर्जन लगता है। कंपनी खुलासा कर चुकी है कि iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेर दिया जाएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का टोन डाउन वर्जन है।

    IQOO Z9 Turbo में बैटरी और कैमरा

    अनुमान है कि iQOO Z9 Turbo में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000 एमएएच बैटरी होगी। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रियर में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस को सपोर्ट करेगा।

  • पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पदस्थ इंस्पेक्टर अंजू पटेल ने गाया गीत, ऑडियो वायरल..

    रीवा जिले के पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ इंस्पेक्टर अंजू पटेल का एक ऑडियो आज सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इंस्पेक्टर अंजू पटेल की मधुर आवाज़ देश भर में वायरल हो रही है. आप भी सुनिए वायरल ऑडियो-

    पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पदस्थ इंस्पेक्टर अंजू पटेल ने गाया गीत, ऑडियो वायरल..
    Photo credit by social Media

    पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पदस्थ इंस्पेक्टर अंजू कुर्मी (पटेल) द्वारा एक गीत गाया गया है जो इन दिनों काफी वायरल है, जिसमे उनकी सुरीली आवाज हर किसी को भा रही है। यहा पर यह बताना उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर अंजू पटेल वर्ष 2000 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थी, उसके पहले आकाशवाणी केंद्र में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।

    इंस्पेक्टर अंजू कुर्मी द्वारा अक्सर पुलिस विभाग में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच का संचालन के साथ साथ अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्र मुग्ध कर देती है। विगत वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर देशभक्ति गीत लिखने एवं गाने पर विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुरुस्कृत किया गया था।

    https://www.instagram.com/reel/C6xpdV3rWty/igsh=MWNsbHoxNWxkcnU5cQ==

    अंजू कुर्मी मूलतः छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है तथा ससुराल प्रयागराज उत्तरप्रदेश में है, इनके पति चंद्रप्रकाश पटेल मऊगंज जिले के महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है।

  • Satna News :नरवाई जलाने की 122 घटनायें सैटेलाईट मैपिंग में आई सामने, कलेक्टर ने कार्यवाही करने के दिये निर्देश

    सतना,मध्यप्रदेश।। पर्यावरण सुरक्षा के लिये ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार फसलों (विशेषतः धान एवं गेहूं) की कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाना प्रतिबंधित किया गया है। जिले में भी नरवाई जलाने से होने वाली आगजनित घटनाओं पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारियों को संबंधित व्यक्ति पर तत्काल पात्रतानुसार जुर्माना अधिरोपित करते हुये आग के कारण का पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

    नरवाई जलाने की 122 घटनायें सैटेलाईट मैपिंग में आई सामने
    Photo credit by Google

    साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं। लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद भी जिले में नरवाई जलाने की घटनायें सामने आ रही हैं।उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल से प्राप्त सैटेलाइट मॉनीटरिंग की रिपोर्ट अनुसार जिले जिले के अलग-अलग अनुविभागों में 2 मई को 78, 4 मई को 21 और 5 मई को 23 स्थानों पर नरवाई जलाने की घटनायें रिकॉर्ड की गई हैं। उप संचालक कृषि ने संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों को सैटेलाइट मॉनीटरिंग की रिपोर्ट से अवगत कराते हुये जिला दंडाधिकारी के निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।


    यह भी पढे – धार्मिक नगरी मैहर में अवैध शराब बिक्री और नशाखोरी रोकने के लिए विधायक ने कलेक्टर, एसपी और आबकारी को लिखा पत्र


    नरवाई को जलायें नहीं, पशुओं के लिये भूसा बनवायें

    उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने किसानों से अपील की है कि फसल अवशेष/नरवाई किसी भी स्थिति में नहीं जलायें। यदि हम नरवाई में आग लगाते है तो भूमि की उर्वरा शक्ति एवं पोषक तत्वों को हानि होती है। किसान नरवाई को न जलाकर उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग कर पशुओं के लिये भूसा बनवा सकते हैं। इसके लिये उन्नत कृषि यंत्र जैसे रीपर, स्ट्री-रीपर को प्राथमिकता दें। सतना और मैहर जिले में कस्टम हायरिंग सेंटर उपलब्ध हैं। कृषक, कृषि यंत्रों को किराये पर ले सकते हैं। इस संबंध की जानकारी कृषि यंत्री शरद कुमार नर्वे (मो.नं. 9826289760) एवं सहायक कृषि यंत्री विशारद प्रसाद त्रिपाठी (मो.नं. 8224029722) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

  • MP News :5वीं-8वीं के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार

    भोपाल,मध्यप्रदेश।। राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा अंकसूची भी जारी हो गई है। यदि किसी विद्यार्थी की अंकसूची में कोई त्रुटि है तो वह 10 मई तक सुधार करवा सकते हैं। साथ ही छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि ना होने की स्थिति में भी सुधार करवा सकते हैं।

    5वीं-8वीं के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार
    Photo credit by google

    राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रावधिक अंकसूची में विद्यार्थी प्रोफाइल की प्रविष्टियों, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम में सुधार एवं परीक्षा पोर्टल पर छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में 10 मई तक स्कूल प्राचार्य के सामने आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

  • OnePlus को मात देगा Redmi का दमदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और धाकड़ बैटरी, देखे कीमत

    इन दिनों हर कोई कंपनी अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए नए नए स्मार्टफोन को लांच करने में लगी हुई है। शाओमी ने भी भारत में Redmi A3 पेश कर रही है। बतादे यह Redmi A सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो कि कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन होते हैं। इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी दी जाती है। आइये जानते है Redmi A3 के बारे में।

    Redmi se smartphone
    Photo credit by Google

    Redmi A3 स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

    Redmi A3 मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो Redmi A3 में आपको 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाती है। और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Redmi A3 मोबाइल के परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

    Redmi A3 स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी

    Redmi A3 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो Redmi A3 में पीछे की तरफ 8 megapixel का मेन कैमरा दिया जायेगा। इसके साथ ही 0.08 megapixel का सेंसर है। Redmi A3 मोबाइल में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 megapixel का कैमरा देखने को मिल जाएगा।

    Redmi A3 स्मार्टफोन पॉवरफुल बैटरी

    Redmi A3 स्मार्टफोन के बैटरी पॉवर के बारे में बात करे तो Redmi A3 मोबाइल में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जाएगी जाएगी। और साथ ही 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर रेडमी स्मार्ट फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और मेमोरी कार्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर, नया USB Type-C चार्जिंग पोर्ट , 4G नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल किये जायेंगे।


    यह भी पढ़े – Realme का शानदार स्मार्टफोन खत्म करेगा Oppo का खेल, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखें कीमत


    Redmi A3 स्मार्टफोन की कीमत

    Redmi A3 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो Redmi A3 मोबाइल के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत 7,299 रुपये , 4GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये देखने को मिलेंगी।

  • KTM की पुंगी बजा देंगा Bajaj Pulsar का खतरनाक लुक, सॉलिड इंजन और दनादन फीचर्स के साथ देखे कीमत

    KTM की गर्मी निकाल देंगा Bajaj Pulsar का खतरनाक लुक, सॉलिड इंजन और दनादन फीचर्स के साथ देखे कीमत, टू-व्हीलर निर्माता भारत की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक पल्सर को नए रूप-रंग में पेश किया है। Bajaj Pulsar 250 को नए कैरिबियन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने पल्सर के दोनों मॉडल Bajaj Pulsar N250 और पल्सर F250 को ही नए कलेवर में बाजार में उतार रही है। चलिए जानते है इन नए मॉडल के बारे में।

    Bajaj Pulsar N250 bike
    Bajaj Pulsar N250 bike

    Bajaj Pulsar F250 & Pulsar N250 कलर ऑप्शन

    कलर ऑप्शन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 को ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन में लॉन्च हो सकती है। पल्सर बाइक पर यह कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक लग रहा है। बॉडी पैनल पर भी नीला कलर है। बजाज पल्सर बाइक के हेडलैंप काउल, फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, फेयरिंग और रियर पैनल को भी नए रंग से सजाया गया है। Bajaj Pulsar बाइक के अलॉय व्हील में नीले रंग की स्ट्रिप्स देखने को मिलेंगे।

    Bajaj Pulsar F250 बाइक पॉवरफुल इंजन

    Bajaj Pulsar F250 बाइक में इंजन की अगर बात की जाये तो Bajaj Pulsar F250 बाइक में शानदार इंजन देखने को मिलेगा। बजाज पल्सर बाइक में 250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया। इंजन में वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। Bajaj Pulsar F250 बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट, चौड़े मिरर और स्लिम एलईडी टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे। पल्सर F250 का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर होने की बात कही गई है।

    Bajaj Pulsar N250 बाइक दमदार इंजन

    इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको 248.7 cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar N250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। Bajaj Pulsar N 250 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

    Bajaj Pulsar N250 बाइक के दनादन फीचर्स

    फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक जैसे दनादन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    Bajaj Pulsar N250 & Bajaj Pulsar F250 बाइक कीमत

    Bajaj Pulsar N250 & Bajaj Pulsar F250 दोनों बाइक के कीमतों की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N-250 कैरेबियन ब्लू की एक्स-शोरूम कीमत 1,43,680 रुपये और Bajaj Pulsar F250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,44,979 रुपये देखने को मिलेंगी।

Back to top button