मैहर, मध्यप्रदेश।। माँ शारदा(maa sharda) की धार्मिक व पावन नगरी मैहर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी पर रोक लगाने के लिए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी (maihar mla shreekant chaturvedi) ने मैहर (maihar) जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से मेरे विधानसभा क्षेत्र मैहर में शहरी वा विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों मे खुले आम अवैध तरीके से शराब सहित अन्य मादक पदार्थ बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस कारण जहाँ एक ओर क्षेत्र में नशा खोरी बढ़ रही है वही आये दिन विवाद हो रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं, चोरी की घटनाएँ बढ़ रही है। इन सभी के कारण धार्मिक वा पावन नगरी मैहर का नाम बदनाम हो रहा है।
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मैहर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए मैहर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग को लिखा पत्र pic.twitter.com/L0KJtfILW6
— JAYDEV VISHWAKARMA (@jaydev198) May 8, 2024
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन वा आबकारी विभाग संयुक्त रूप से टीम गठित कर नशा खोरी के विरुद्ध अभियान चलाये जाने वा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे।