rewa news

  • विंध्य के विनेश चंदेल ने लंदन में आयोजित आइडिया फॉर इंडिया कार्यक्रम में भारत की तरफ से रखी बात

    रीवा,मध्यप्रदेश।। कहा जाता है कि अगर आप कोई भी काम करने की ठान ले तो आपको उस कार्य में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, दरअसल विंध्य क्षेत्र के विनेश चंदेल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, लंदन में आयोजित हुए आईडियाज फॉर इंडिया 2025 कार्यक्रम में विनेश कुमार चंदेल को भारत के लोकतंत्र, विकास और नए भारत की दिशा पर वैश्विक संवाद के लिए भारत की तरफ से अपनी बात रखी है यह कार्यक्रम #IndiaWeek के अंतर्गत ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था।

    विंध्य के विनेश चंदेल ने लंदन में आयोजित आइडिया फॉर इंडिया कार्यक्रम में भारत की तरफ से रखी बात

    लंदन में आयोजित “आइडियाज़ फॉर इंडिया 2025” सम्मेलन में वक्तव्य देते हुए विनेश चंदेल ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में भारत को अपने लोकतंत्र की कहानी को नए नज़रिए से प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र” कहना एक गर्व की बात रही है, लेकिन बदलते भू-राजनीतिक संतुलन और लोकतांत्रिक संस्थाओं में घटते विश्वास के इस दौर में यह वाक्यांश अब उतनी रणनीतिक प्रासंगिकता नहीं रखता।

     

    आज भारत को केवल एक उदाहरण बनकर नहीं रहना चाहिए — उसे लोकतांत्रिक सशक्तिकरण का वैश्विक अग्रदूत बनना चाहिए।यह महत्वपूर्ण संवाद India Week 2025 के हिस्से के रूप में हुआ — एक ऐसा आयोजन जिसने भारत और ब्रिटेन के संबंधों को नई ऊर्जा दी। इस सप्ताह की चर्चाओं में तेलंगाना के पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, सांसद राघव चड्ढा, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस.वाई. क़ुरैशी, त्रिपुरा के पूर्व राजपरिवार के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य, और ब्रिटिश संसद में पाँच बार चुने गए भारतीय मूल के सांसद वीरेन्द्र शर्मा सहित कई वैश्विक व ब्रिटिश राजनीतिक व कारोबारी नेताओं ने भाग लिया।

    India Week ने यह स्पष्ट किया कि भारत की लोकतांत्रिक कहानी अब केवल देश के भीतर की नहीं — बल्कि विश्व मंच पर साझा करने योग्य प्रेरणा है।
    विनेश चंदेल, मध्यप्रदेश के विंध्य और मूलतः रीवा और उमरिया ज़िले से हैं और, भोपाल से कानून की पढ़ाई कर चुके हैं। एक प्रशिक्षित वकील होने के साथ-साथ वह भारतीय राजनीति में रणनीति, नीति और तकनीक के संगम के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। आई पैक के सह-संस्थापक के के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अनेक नवाचार भी किए हैं।

  • गुलाब शुक्ला जी को मिला विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड

    Rewa News :विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड 2025 का आयोजन रीवा के होटल लैंडमार्क में विगद रात्रि एक मंच में 2 बड़े आयोजन आयोजित किए गए,जिसमें उद्योगपति अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन गुलाब शुक्ला को मिला उद्यम, के छेत्र में यह सम्मान किया गया , जानकारी के अनुसार बता दे गुलाब शुक्ला जी के अथक प्रयासों से लगातार विंध्य क्षेत्र में एकलौता बोल्टलिंग LPG का पवार प्लांट है,।

    विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां
    विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां

    जिससे लाखों घरों तक हर रोज गैस सिलेंडर को
    पहुचाने का कार्य निरंतर कर रही हैं,।। एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है शुक्ला जी ने रीवा के एअरपोर्ट से जुड़े हुए गेट चोरहता से lpg का पवार प्लांट और पेट्रोलपंप कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा, उनके इस अथक प्रयासों से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उनको विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित कर खुद को गौरव महशूस कर रही है,। हम आपके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते है।।

  • विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां

    रीवा(सतना टाइम्स) :साहित्यिक सांस्कृतिक जनों सहित शहीदों के परिवारों के प्रति सदैव सम्मान के कार्यक्रम आयोजित कर उनकी हौसला अफजाई के लिए कृत संकल्पित स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट टीम मुंबई के विष्णु मिश्रा द्वारा रीवा शहर में चार मार्च को दोपहर 12 बजे गीत संगीत के आडीशन व दूसरे सत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभूतियों के सम्मान के लिए विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें विंध्य क्षेत्र के 35 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

    विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां
    विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025
    में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां

    उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, युवराज दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर एवं स्पेशल चीफ गेस्ट उद्योगपति गुलाब शुक्ला रहे! विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन सिंह करमऊ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीधी, पूर्व विधायक सेमरिया के.पी. त्रिपाठी, अंकुल त्रिपाठी युवा उद्यमी, समाजसेवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष VFCA कलासंघ, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपालपुर के ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह द्वारा की गयी!

    विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड और सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो का ये आयोजन रीवा के होटल लैंडमार्क में आयोजित किया गया! संगीत कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में बॉलीवुड सिंगर अरविंदर सिंह एवं वरिष्ठ लोकगायिका मणिमाला सिंह उपस्थिति रही! स्नेहा इवेंटस एंड मैनेजमेंट मुंबई द्वारा आयोजित, इंडियाज सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो का तीसरे दौर का ऑडिशन रीवा में आयोजित किया गया। इस दौरान विंध्य क्षेत्र की कई दिग्गज विभूतियां सम्मानित हुईं!

    आयोजक विष्णु मिश्रा ने कहा कि आगामी आयोजन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भारत के गौरवशाली इतिहास में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले शहीदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विंध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान दिया जाएगा! ये आयोजन उक्त कार्यक्रम की भूमिका में आयोजित किया गया है!

    विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड में जिन विशिष्ट जनों का सम्मान हुआ उनमें प्रमुख रूप से जीवेंद्र सिंह शिक्षाविद एवं मार्गदर्शक कोठारी ग्रुप रीवा, अंबुज त्रिपाठी शिक्षाविद, वरिष्ठ समाजसेवी, मीसाबंदी एवं साहित्यकार सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण डिगवानी दुष्यंत, समाजसेवी डी पी सिंह परिहार , डॉ. विनोद तिवारी रिदम म्यूजिक ग्रुप रीवा, मणिमाला सिंह बघेल संगीत, कृषि विशेषज्ञ पद्मश्री बाबूलाल दहिया, कवि व हिंदी विशेषज्ञ डॉ संतलाल रायबरेली , पलक केशवानी समाजसेविका, रंगकर्मी हीरेंद्र सिंह, उद्यमी सत्यभान सिंह, युवा समाजसेवी कवि एवं मंच उद्घोषक सिद्धार्थ श्रीवास्तव, वरिष्ठ संगीतकार रावेन्द्र मिश्रा रवि, योगगुरु आदर्श पाण्डेय, युवा उद्योगपति जयदेव ताम्रकार डायरेक्टर विंध्या बोर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड, कथक गुरु मॉडल अभिनेत्री सुनैना दुबे, शिक्षाविद एवं सोशल वर्कर श्रीमती अर्चना शुक्ला , सोशल वर्कर आलोक त्रिपाठी, कवि आशीष तिवारी निर्मल लालगांव रीवा, मोहम्मद अल साग़िल शिरीन खान चाइल्ड सोशल एक्टिविस्ट, इंजीनियर शेर बहादुर सिंह परिहार, योगागुरु सोहित योगी, सिनेमा कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे, माउंट एवरेस्ट विजेता विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित रत्नेश पाण्डेय, पर्वतारोही अंजना सिंह, पर्वतारोही कुलदीप पटेल, पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी, पर्वतारोही गौरी अरजरिया, शिक्षाविद आचार्य हीरेन्द्र गौतम विद्यासागर , मिस टीन इंडिया विनर 2024 सुश्री मिनाक्षी सिंह ,ब्रांड एम्बेसडर विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड, यशवंत पाण्डेय युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी, सिनेफोटोग्राफी नदीम खान डायरेक्टर आर्टली मुंबई, युवा समाजसेवी आशीष कुशवाहा , काष्ठ कलाकार बुद्धसेन विश्वकर्मा एवं सोशल वर्कर रामबली गुप्ता आदि शामिल है! कार्यक्रम के समापन पर स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट टीम मुंबई व विष्णु मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया!

  • रीवा में तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार को टक्कर मरते डिवाइडर से टकराई कार, लाइव फुटेज देखे..

    Rewa News :रीवा शहर में तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को तेज टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई है, गंभीर रूप से घायल को अस्पताल लाया गया है। जहां एक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

    रीवा में तेज रफ्तार का कहर
    रीवा में तेज रफ्तार का कहर – Rewa News

    घटना संबंध में बताया गया कि बृजेन्द्र मिश्रा उम्र 55 वर्ष निवासी नेहरु नगर थाना समान मंगलवार की रात स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे वे चोरहटा थाने के गोड़हर के पास पहुंचे, तभी उनकी स्कूटी को वहां से तेज रफ्तार से गुजर रही कार ने टक्कर दी इस दौरान एक बाइक सवार को भी कार ने टक्कर मारी है , वही घटना के बाद कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई, कार की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सहित मृतक सड़क के किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस का दी। पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कार सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है, वही इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार बाइक और स्कूटी को टक्कर मारते नजर आ रही है,

  • विंध्य में पहली बार होगा बघेली कलाकार क्रिकेट प्रीमियर लीग, सिर्फ कलाकार होगे प्लेयर

    रीवा,मध्यप्रदेश।। नववर्ष के उपलक्ष्य में आर्ट फाउंडेशन एवं बूम इलेवन के संयोजन में पहली बार विंध्य में होने जा रहा बघेली कलाकार प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच जिसमें लगभग 06 जिलों के बघेली कलाकार एक साथ एक पीच में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

    रीवा, पहली बार विंध्य में होगा बघेली कलाकार क्रिकेट प्रीमियर लीग, सिर्फ कलाकार होगे प्लेयर
    फोटो – सतना टाइम्स.इन

    जिसमें – रीवा टाईगर,सीधी लॉयंस,सतना वॉरियर,सिंगरौली किंग,शहडोल पलटन,रॉयल रीवा, रीवा सुपर किंग सहित रीवा पैंथर की टीम शामिल रहेगी।10 जनवरी से 13 जनवरी तक बी के पी एल मैच टी आर एस कॉलेज के बगल में एन सी सी ग्राउंड रीवा में आयोजित होगा।


    इसे भी पढ़े – एमपी के पुष्पा भाऊ… लाल चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों, Pakistan जैसे कई देशों में सप्लाई होता है माल


    आजकल सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा बघेली कलाकार प्रीमियर लीग।बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की तर्ज पर अब बघेली कलाकार भी एक साथ खेलेंगे क्रिकेट मैच। सहयोग जिला प्रशासन, नगर निगम रीवा एवं (टी.आर.एस )  रीवा का है।

  • समोसा खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी, आलू के साथ मरी हुई छिपकली देख परिवार के उड़े होश!

    Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्चे ने समोसा खाया और खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों ने आधा खाया हुआ समोसा देखा तो उनके होश उड़ गए. समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली का अगला हिस्सा दिखाई दे रहा था. यह देख परिजनों की भी हालत खराब हो गई. बच्चे को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    समोसा खाने से बिगड़ी बच्चे की तबितय
    दरअसल, रीवा के दीनदयाल धाम कॉलोनी पेट्रोल टंकी के सामने एक होटल में समोसा खाने से एक बच्चा बीमार हो गया. उसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, समोसे के अंदर छिपकली खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी है. परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत की है. जांच के बाद होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    इससे पहले समोसे को लेकर हुआ था झगड़ा

    बता दें कि कुछ दिन पहले रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर एक दुकानदार ने समोसे न खाने पर तीन लड़कियों की पिटाई कर दी थी. लड़कियों ने दुकानदार से समोसे खरीदे थे और बाद में अपनी सहेलियों के लिए भी समोसे मंगवाए थे. लेकिन जब उनकी सहेलियां दूसरी दुकान से समोसे लेकर आईं तो दुकानदार भड़क गया और लड़कियों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी थी. बता दें कि यह बवाल उस समय शुरू हुआ था जब अमहिया थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहे पर सड़क किनारे लगे समोसे के ठेले से कुछ छात्राओं ने समोसे खाए और अपनी अन्य सहेलियों के लिए भी समोसे का ऑर्डर दिया था. लेकिन बाद में आईं सहेलियां समोसे खाने के लिए दूसरी दुकान पर चली गईं, जिस पर गुस्साए दुकानदार ने पहले तो छात्राओं के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी थी.

  • रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष : विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब कहते थे कि वह दिन भी अब दूर नहीं जब हमारे देश के ‘हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे’ तब विरोधी इसे महज जुमला कहकर बात हवा में उड़ा देते थे। ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि सपना किस तरह यथार्थ के धरातल पर उतरकर चरितार्थ होता है।

    20 अक्टूबर 2024 की तारीख विन्ध्यक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनने जा रही है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी चिरप्रतीक्षित रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इस अवसर पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, रीवा के प्रभारी मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल साथ ही विन्ध्य के सांसद-विधायक गण, उद्यमी व नागरिक गण हवाई अड्डे पर आयोजित गौरवमयी ऐतिहासिक समारोह के साक्षी रहेंगे।

    माननीय प्रधानमंत्री जी रीवा में एक ऐसे हवाई अड्डे को लोकार्पित करने ने जा रहे हैं जो भविष्य में उत्तरमध्य भारत का सबसे महत्वपूर्ण एयर ट्रैफिक डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा ही इस क्षेत्र को विकास के उच्च पायदान पर स्थापित करेगा। औद्योगिक निवेश और पर्यटन के लिए वैश्विक संभावनाओं का पथ प्रशस्त होगा।

    दो वर्ष पूर्व इंदौर में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में विश्वभर के उद्यमियों के बीच माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी(तत्कालीन नागरिक विमानन व उड्डयन मंत्री) ने सगर्व यह घोषणा की थी कि हम मध्यप्रदेश का छठवे  हवाईअड्डे को निर्मित और विकसित करने जा रहे हैं। उनकी इस घोषणा ने दुनियाभर के उन उद्योगपतियों के ध्यान को आकृष्ट किया जो यहाँ पावर व माइनिंग सेक्टर, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग इन्डस्ट्रीज की संभावनाओं को देखते हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करने वालों के लिए यह अवसरों का दरवाजा खोलने वाला है। यह सुयोग है कि 23 अक्टूबर को रीवा में विन्ध्य में इन्वेस्टर समिट और रीजनल इन्डस्ट्रियल कान्क्लेव का आयोजन है। यह हवाई अड्डा विन्ध्यक्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से एक्सीलेटर की भूमिका निभाएगा यह मेरा दृढ़ विश्वास है।

    मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रीवा का हवाईअड्डा कई चरणों में विकसित हो रहा है। प्रथम चरण में 72 सीटर यात्री विमान के उड़ान की सुविधा प्रारंभ हो रही है। पाँच साल में रीवा का हवाईअड्डा बोइंग की लैंडिंग और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बनकर तैय्यार रहेगा। वह दिन दूर नहीं जब यहां से विदेशों के लिए भी हवाई जहाज उड़ने लगेंगे।

    रीवा एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है, इस उपलब्धि के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन अभिनंदन का पात्र है। हवाई यातायात की सुविधा की दृष्टि से रीवा अब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है। भविष्य में हम और भी आगे बढ़ेंगे।

    देश में श्री मोदी जी और प्रदेश में डा. मोहन यादव के कुशल और फलदायी नेतृत्व के अनुभव को देखते हुए मैं यह विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि अगले पाँच वर्षों के भीतर हम-सब का सपना पूर्णरूपेण यथार्थ के धरातल पर उतर जाएगा। यह विन्ध्य की आशाओं के केन्द्र रीवा के विकास का श्रेष्ठ व उन्नत दौर है जो  स्वतंत्रता के अमृतकाल में प्रारंभ हो हुआ है।

    मैं जब कहता हूँ कि अब रीवा मध्यप्रदेश के ही नहीं देश के समुन्नत और श्रेष्ठ महानगरों की श्रेणी में कदमताल मिलाकर चल पड़ा है तो इसके पीछे ठोस आधार है। 1956 तक रीवा विन्ध्यप्रदेश की राजधानी रहा है और तब इसकी हैसियत भोपाल, लखनऊ, पटना और भुवनेश्वर जैसे शहरों के समकक्ष थी। कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक द्वेषवश रीवा से एक प्रदेश की राजधानी का गौरव छीन लिया।

    1956 से 2004 तक यह उपेक्षित और अभिशप्त पड़ा रहा। विन्ध्य में आज जो प्राकृतिक संसाधन हैं वो कल भी थे। आम नागरिकों में विकास की ललक और अपेक्षाएं कल भी वैसी ही थीं। केन्द्र में अटलजी और उसके बाद मोदीजी की नेतृत्व की व प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और अब डा.मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आहत और उपेक्षित विन्ध्यवासियों की पीड़ा और भावनाओं को समझा है। आज यह क्षेत्र कई मामलों देश में अग्रगण्य है।

    जब मैं कहता हूँ कि रीवा एयरपोर्ट उत्तरमध्य भारत का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट होगा तो मेरी दृष्टि के सामने सिंगरौली का पावर काम्प्लेक्स उभरकर सामने आता है। सिंगरौली में  थर्मल प्लांटस में 20,000 मेगावाट से ज्यादा विद्युत उत्पादन होता है। देश का यह सबसे बड़ा पावर काम्प्लेक्स है। रीवा से सिंगरौली तक विश्वस्तरीय सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होकर पूर्णता के करीब है। जो यात्री पाँच घंटे में बनारस पहुँचते थे वे दो घंटे में रीवा एयरपोर्ट के लाउंज में होंगे। विन्ध्य की 29 बड़ी औद्योगिक इकाईयां 225 किमी की परिधि में फैली हैं और प्रायः सभी नेशनल हाइवेज से जुड़ी हैं। अपने रीवा का हाइवेज  जंक्शन पहले ही विकसित हो चुका है। इन औद्योगिक इकाइयों के अधिकारियों के लिए रीवा एयरपोर्ट कितनी बड़ी सहूलियत बनने जा रहा है यह अब उनसे ही पूछ सकते हैं। विन्ध्य की वाइल्डलाइफ टूरिज्म का विश्व में स्थान है। यहाँ। का सफेद बाघ दुनियाभर के चिड़ियाघरों में दहाड़ रहा है। टीवी में दिखने वाला हर दूसरा बाघ या तो बांधवगढ़ का है या कि पन्ना का। पर्यटकों के लिए यह कितना आसान हो जाएगा। रीवा में 750 मेगावाट का सोलर पावर काम्प्लेक्स एशिया के बड़े पावर प्रोडक्शन यूनिट में शामिल है। रीवा में खूबसूरत प्रपातों की श्रृंखला है। भगवान राम का तपोवन चित्रकूट और माँ शारदा के धाम मैहर कौन नहीं आना चाहेगा।

    बाणसागर का वृस्तित जल प्रक्षेत्र और उसके द्वीप विकसित होने पर हनुवंतिया के आकर्षण से आगे का प्राकृतिक सौंदर्य प्रस्तुत करेंगे। अपना विन्ध्य पावर हब की तरह सीमेंट का भी प्रोडक्शन काम्प्लेक्स है। प्रायः सभी बड़े औद्योगिक घरानों का निवेश यहां आया है। रीवा में नागपुर की तरह मेडिकल फैसिलटी और कोटा की तरह एकडमीज का विस्तार हो रहा है। हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि देश का हर दसवां घर विन्ध्य में उत्पादित बिजली से रोशन हैं। देश के हर दसवें घर की बुनियादें यहां की फैक्ट्रियों से बनी सीमेंट से बेजोड़ और मजबूत हुई हैं।

    अभी तीन लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हुई है, बाणसागर का पानी जब 9 लाख हेक्टेयर तक पहुँचेगा तब यहाँ के किसानों की स्थिति क्या बनेगी कल्पना की जा सकती है। विन्ध्यवासियों की क्रयशक्ति बढ़ी है और यही सब क्षमता मिलकर रीवा को उत्तरमध्य भारत के सबसे विकसित महानगर बनाने का काम करेगी।

    रीवा इंदौर की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। शहरी विकास की रेटिंग एजेंसियां रीवा को संभावनाओं का महानगर बता रहे हैं। इन्हीं सबके आधार पर मैं यह कहता हूँ कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के उन्नत उडान के लिए स्वर्णिम पंख लगाने जा रहा है।

    रीवा एयरपोर्ट के फलितार्थ होने में भी परिश्रम की पराकाष्ठा शामिल है। मैं आभारी हूँ तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज जी का, मुझे वह तारीख 13 जनवरी 2015 आज भी याद है जब उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को रीवा में एयरपोर्ट की संभावनाओं के अध्ययन के लिए पत्र लिखा। इसके बाद वह सिलसिला चल निकला। प्रधानमंत्री जी ने किफायती दरों वाली उडान योजना लांच की तो उन्हीं की कृपा से रीवा ‘उडान’ में शामिल हो गया। श्री सिंधिया जी ने जब से उड्डयन विभाग की कमान सँभाली रीवा एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता में सर्वोपरि रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रदेश सरकार से कहा कि हमें रीवा के लिए 258 एकड़ भूमि और चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने बिना वक्त गँवाए इसके लिए 209 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए।

    जब जनसेवा का भाव और संकल्प प्रबल होता है तब दैवयोग से सभी कार्य ऐसे ही सधते जाते हैं जैसे कि रीवा एयरपोर्ट की कल्पना और उसे अब यथार्थ के धरातल पर उतरते हुए देखना। मैं विन्ध्यजनों की ओर से, रीवा के नागरिकों की ओर विनयवत हूँ, आभारी और कृतज्ञ हूँ।

    (लेखक- राजेन्द्र शुक्ल, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं)

  • वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन से सम्मानित रीवा के रामायण मिश्रा

    रीवा, मध्यप्रदेश।।निफा राष्ट्रीय संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर कोरोना काल के समय पूरे देश में आयोजित 1400 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिसमें 1 लाख 90 हजार यूनिट रक्तदान हुआ जो की वर्ल्ड रिकार्ड बन गया।

    मध्यप्रदेश में विभिन्न जिलों में आयोजित रक्तदान शिविरों के आयोजन एवम् समन्वय हेतु निफा संस्था के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन वर्ष 2024-25 में आयोजित मध्यप्रदेश के आयोजकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह में रीवा से रामायण मिश्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन और लाइफ सेवर अवार्ड, मेडल एवं पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



    उन्होनें कहा कि यह अवार्ड सही मायने में रीवा नगरवासियों का है जो समय-समय पर अपना सहयोग देते रहते हैं जिससे निरंतरता बनी रहती है उन्होनें रक्तदान करने वाले सभी शहरवासियों को बधाई दी है।

  • Rewa News :प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे मनाया गया स्वच्छता पखवाडा

    रीवा,मध्यप्रदेश।।प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में विशेष रूप से गमलों, कोरिडोर, और आँगन के स्टेज की सफ़ाई की गई।
    कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव दुबे, एनएसएस प्रभारी डॉक्टर विनीता कश्यप, और अन्य कई अध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें डॉक्टर एनएसएस प्रभारी आर. के. दुबे, डॉक्टर एस. के. दुबे, डॉक्टर स्वाति शुक्ला, डॉक्टर सुलभा सिंह, डॉक्टर अमिताभ मिश्रा, डॉक्टर अशोक, डॉक्टर शैलेंद्र, श्री मितिलेश, तबस्सुम खान, और श्रीमती नीतू सोंधिया शामिल थे।



    इस अभियान में लगभग 90 एनएसएस छात्र-छात्राओं ने श्रमदान किया, जो समाज में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल है। यह कार्यक्रम न केवल महाविद्यालय की सफ़ाई पर केंद्रित था, बल्कि यह समुदाय में स्वच्छता की महत्वपूर्णता के बारे में जागरूकता फैलाने का भी एक तरीका था।

  • Rewa News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे रीवा सांसद

    Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा के वर्तमान सांसद महोदय जनार्दन मिश्रा अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं पर बने रहते हैं, हाल ही में उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विंध्य के सफेद शेर कहे जाने वाले श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी (दादा) पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से वह एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं.

    Rewa News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे रीवा सांसद

    दरअसल रीवा के सिरमौर चौराहे पर बने थर्ड लेग फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान सांसद महोदय विकास की चर्चा कर रहे थे इसी बीच उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की चर्चा शुरू कर दी. उन्होंने कहा की “जब श्रीनिवास तिवारी हुआ करते थे तो यह नारा चला करता था कि दादा नहीं दऊ आय वोट ना दैहा तऊ आय एक ठे गढ्ढा नहीं पटवा पाईस दादा दऊ” अपने उद्बोधन में जिस वक्त वह श्रीनिवास तिवारी की बात कह रहे थे उस वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोंग सांसद महोदय के इस बयान का जमकर विरोध भी कर रहे हैं.

    Rewa News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे रीवा सांसद

    देखने वाली बात यह है कि श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से त्योंथर विधानसभा से विधायक हैं. फिर भी सांसद महोदय अपनी ही पार्टी के सदस्य के परिवार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर गए. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि सिद्धार्थ तिवारी अपने दादाजी पर की गई इस तरह की टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. सवाल यह भी है की क्या किसी ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करना उचित है जो अब इस दुनिया पर नहीं है?

    श्रीनिवास तिवारी से विंध्य की जनता का सिर्फ राजनैतिक रिश्ता ही नहीं रहा है बल्कि भावनात्मक रिश्ता भी रहा है, विंध्य के लोग श्रीनिवास तिवारी को अपने परिवार का सदस्य मानते थे ऐसे में सांसद महोदय द्वारा की गई इस टिप्पणी का विंध्य की जनता पर गलत असर हो सकता है जो की भविष्य में भाजपा के वोट बैंक को भी प्रभावित कर सकता है.

Back to top button