Singrauli News : ऊर्जाधानी इन दिनों कोहरे के धूंध से घिरा हुआ है। सुबह दस बजे तक घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ जा रही है। दरअसल सिंगरौली जिला विगत तीन दिनों से कोहरे की मार झेल रहा है।
Image credit by social media
आधी रात से ही कोहरा इस तरह से छा जा रहा है कि दस मीटर दूर तक कुछ भी नजर नहीं आता है। सुबह दस बजे के बाद ही कोहरे से रात मिलना शुरू हो पाता है और ग्रामीण अंचलों में दोपहर 12 बजे तक में कोहरा छट रहा है। कोहरे के धूंध से कामकाज पर भी व्यापक असर पड़ रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर
MP News :बैढऩ विकास खण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान काम गांव के बिक्रेता की मनमानी से हितग्राही परेशान हैं। एक हितग्राही ने खाद्यान कम मिलने की शिकायत कर दिया जहा आरोप है कि बिक्रेता ने हितग्राही को अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया हैं।हितग्राही के अनुसार बिक्रेता का साफ कहना है कि जब तक सार्वजनिक स्थान में माफी नही मागोगे। तब तक खाद्यान नही दूगां।
Image credit by social media
जहां मन हो वहा शिकायत कर लो। कोई बाल बाका नही बिगाड़ सकता। काम गाव के हितग्राही राम सहाय पनिका ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान काम के बिक्रेता द्वारा अगस्त महिने से खाद्यान नही दिया जा रहा हैं। इसके पीछें कारण यह है कि अगस्त महिने के पूर्व कई बार सेल्समैन ने दो से पॉच किलो खाद्यान में कटौती कर लिया जा रहा था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कर दी गई। इसी से नाराज होकर अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया।
कारण पूछे जाने पर पहले शासन स्तर से कमी बताकर खाद्यान नही दे रहा था। इसके बाद अब बिक्रेता का कहना है कि पहले शिकायत के बारे में सार्वजनिक माफी मागो फिर खाद्यान दूगा। हितग्राही राम सहाय पनिका ने यह भी बताया कि दर्जनो लोगो को खाद्यान बिक्रेता नही दे रहा है और विरोध करने वालो को धमकता भी है। अपने राजनैतिक पहुच भी इन दिनो बताने लगा है। उक्त हितग्राही ने इस ओर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी ध्यान आकृष्ट कराते हुये खाद्यान दिलाये जाने की मांग किया हैं।
शिकायत मिल रही है कि काम गाव के सैकड़ा भर से अधिक हितग्राहियों को अक्टूबर महिने का खाद्यान वितरित नही किया गया है। उसमे भी काफी नाप तौल मे गड़बड़ी की जा रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बिक्रेता इन दिनो मनमानी कर रहा है। जिसके चलते हितग्राही काफी परेशान है खाद्य निरीक्षक सब कुछ जानते हुये अनजान बने हुये हैं। वही कई ऐसे हितग्राही है जो अपनी समस्या डर बस नही सुना पा रहे है बिक्रेता के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। हितग्राहितयों के समग्र आईडी की जांच भी कराउंगा और यदि वास्तविक रूप से विक्रेता की गड़बड़ी से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो कार्रवाई की जायेगी। पीसी चन्द्रवंशी जिला खाद्य अधिकारी सिंगरौली
सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायें। आदतन अपराधी यदि जमानत पर बाहर हो तो उनकी जमातन निरस्त कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें।गुण्डा एवं निगरानी बदमाश में सतत् चैकिंग की जाए कि वह सुकूनत पर हैं अथवा नहीं। यदि वह सुकूनत पर नहीं पाये जाते हैं। तो संबंधित पुलिस राजपत्रित अधिकारी इसकी तस्दीक करें।
आदतन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति करने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी ने सोमवार को रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुये पुलिस अनु विभागीय अधिकारियों, निरीक्षकों एवं चौकी प्रभारियों को दिया है।
Match credit by social media
इस दौरान एएसपी शिवकुमार वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गंभीर अपराधों एवं अद्यतन अपराधियों की जमानत कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और कहा कि सप्ताह में कम से कम एक बार गुण्डा निगरानी बदमाशों की परेड आवश्यक रूप से ली जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो लाउडस्पीकर- डीजे सम्बोधन प्रणाली के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्यवाही के संबंध में निर्देश देते हुये सख्ती से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु थाना प्रभारी यातायात सहित अन्य थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही बिना नंबर के वाहनों, वाहनों को मोडिफाई कर तेज आवाज वाले साइलेंसर आदि लगवाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए। देखने में आ रहा है कि थाना-चौकी स्तर पर शिकायतकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण शिकायतकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। जो उचित नहीं है। अवैध शराब एवं अवैध मादक पदाथों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर
सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली विद्यालय के समीप तिराहे पर एक ट्रैक्टर धान परिवहन करने जा रहा था कि बेकाबू होकर पलट गया जिसमें सवार चालक की दबने से मौत हो गयी। घटना के संबंध में चितरंगी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरौली निवासी पुष्पेन्द्र जायसवाल पिता बब्बन जायसवाल उम्र 36 वर्ष धान लेकर अपने घर परिवहन करने जा रहा था तभी शाउमा विद्यालय के समीप बेकाबू ट्रैक्टर को मोड़ दिया।
Image credit by social media
जहां ट्रैक्टर पलटकर चारों खाने चित हो गया और इसके चपेट में आने से चालक पुष्पेन्द्र जायसवाल ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बचाव के लिये पहुंच गये। लेकिन तब तक में उसकी मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर