MLA NARAYN TRIPATHI

  • हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात और प्रहार बर्दास्त नही : मैहर विधायक

    सतना (SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी(Narayan Tripathi) ने बागेश्वरधाम (nageshwar dham) महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि भूत प्रेतों को कही न कही इंटरनेशनल विज्ञान भी मान्यता देता है।अमेरिका के व्हाइट हाउस में भूत के मौजूदगी के प्रमाण कई बार मीडिया में दिखाए और बताए गए। लोगो की आस्था ही तो सबकुछ है ऐसी स्थिति में हमारे जो भी साधु, संत, महात्मा, कथावाचक हैं उनका अपमान नही होना चाहिए।

    पूर्व में भी पूज्य संत श्री प्रदीप मिश्रा जी के साथ सीहोर में यही हुआ कि भीड़ और व्यवस्था का बहाना बना कथा बन्द करा दी गयी। हमारे आराध्य प्रभू श्री राम भी जब आये होंगे उनसे भी सवाल करने वाले कम नही थे और किये भी गए।

    भगवान श्री कृष्ण को चमत्कारी कहा, उन्हें छलिया बताया गया। ये तो अनादिकाल से चलता आ रहा है। लेकिन हम हिन्दू धर्म की आस्था पर किसी तरह का प्रहार बर्दास्त नही करेंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी रविवार 22 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के 10 नम्बर स्टाप में शाम 5 बजे हिन्दुधर्म और तमाम कथा वाचको के सम्मान में एक वृहद आयोजन करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़े – Today in Indore: बजरंग दल निकालेगा पैदल मार्च, ढाई द्वीप जिनालय से निकलेगी कलशयात्रा

    जिसमे आप सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक,बागेश्वर धाम के अनुयायियों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराए। साथ ही विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मेरी तमाम हिंदुस्तानियों से भगवान भोलेनाथ, प्रभू श्री राम पर आस्था रखने वाले लोगो से अपील है कि ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगो का सड़को में उतरकर मुहतोड़ जबाब देने का कार्य भी करें।

  • मैहर बरही मार्ग में बना पुल क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरूद्ध, जल्द मार्ग बहाल करने विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

    सतना(SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी  ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा की मैहर – बरही मार्ग (MPRDC) पर महानदी पुल को कलेक्टर कटनी द्वारा गत माह क्षतिग्रस्त घोषित कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो खजुराहो, बनारस, सतना, रीवा, मैहर को बरही, उमरिया, बाँधवगढ़ व शहडोल से जोड़ता है। यह मार्ग बंद हो जाने से आमजन, किसान व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग न होने से यात्री वाहन व स्थानीय परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे लोग अत्यंत परेशान हैं। कुछ वर्षों पूर्व भी इस पुल को क्षतिग्रस्त घोषित किया जाकर आवागमन बंद कर दिया गया था. किन्तु स्थाई समाधान किये बिना संधारण कार्य कर पुनः चालू कर दिया गया था।मैहर विधायक ने कहा कि  मैहर -बरही मार्ग में महानदी के पुल पर अतिशीघ्र आवागमन बहाली हेतु वैकल्पिक पुल निर्माण व पूर्व से निर्मित इस पुल के नवनिर्माण अथवा वृहद संधारण के निर्देश तत्काल देने की कृपा करें ताकि आमजन को हो रही भारी परेशानी से निजात मिल सके।

  • बिहार के शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल,विंध्य की धरा का किया अपमान : मैहर विधायक

    सतना(SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस को अपवित्र ग्रंथ बता बिहार के शिक्षा मंत्री ने विंध्य की पवित्र धरा का अपमान किया है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह वह धरती है जहां श्री राम भगवान श्री राम बने इसी पवित्र धरा में मर्यादापुरुषोत्तम कहलाये, गोस्वामी तुलसीदास जी ने महान ग्रंथ की रचना की।

    भगवान श्रीराम ने इसी धरा से निसाचारो के सर्वनाश की प्रतिज्ञा ली। माता अनसुइया ने भगवान को बालस्वरूप में लाकर गोद मे खिलाया। जहाँ सरभंगा आश्रम,अगस्त मुनि का आश्रम,मंदाकनी जैसी पवित्र नदी कलरव करती हो बिहार के मंत्री के ये बोल उन सब का घोर अपमान करते है।श्री त्रिपाठी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने किसी जाति पर कभी प्रहार नही किया उन्होंने कर्म को प्रधनता दी है। व्यक्ति के कर्मो के आधार पर ही उन्हें बांटा गया रावण प्रकांड पंडित था किंतु उसके कर्म अच्छे नही थे जिसकी बदौलत वह प्रभू श्री राम के हाथों मारा गया। यह भारत भूमि हमेशा से कर्म प्रधान रही है।

    यह भी पढ़े – डायलिसिस मशीन के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर मैहर में ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा : मैहर विधायक

    और यहां कर्म की प्रधानता के आधार पर ही व्यक्ति को स्थान मिला। यही हमारी मनु स्मृति भी सिखाती है मनु स्मृति में भी कर्म को ही प्रधान बताया गया है। जाति के आधार पर तो बिहार के शिक्षा मंत्री जैसे लोगो ने अपने राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए समाज को बांटने का कार्य किया। संत रविदास जी आज पूरे देश मे सभी जातियों के बीच पूजे जाते है अपने कर्मो की बदौलत,रहीम रसखान आज पूरे देश मे अपने कर्मो की बदौलत जाने पहचाने जाते है।

    यह भी पढ़े – Satna News : उर्वरक की कालाबाजारी और अधिक दाम में बिक्री करने पर दुकान सीज, एफआईआर भी दर्ज

    गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस मनुवाद पर बेतुका प्रहार करना मंत्री के बड़बोलेपन को दर्शता है। ऐसे जिम्मेवार पदों पर बैठे लोगों का ये बचकाना प्रहार ओछी मानसिकता का परिचायक है जिसकी चहुओर निंदा की जानी चाहिए। राजनैतिक लाभ के लिए ऐसी बयानबाजी पर भी रोक लगनी चाहिए जिससे जिम्मेवार तोलमोल के बोले। यह भारत भूमि कर्म प्रधान थी और आगे भी कर्म की ही प्रधनता रहेगी।

  • डायलिसिस मशीन के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर मैहर में ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा : मैहर विधायक


    सतना(SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी(mla narayan tripathi) सिविल अस्पताल मैहर(maihar) स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति कितने सजग है इसकी बानगी हम सब करोनाकाल से ही देखते आ रहे है। जब लोग करोना के डर से घरों में दुबके थे तब विंधायक लोगो के जीवन को बचाने की जद्दोजहद में लगे थे क्या रात क्या दिन तमाम सुविधाओ को लेकर सतत प्रयासरत नजर आए। उन्ही की देन है कि आज मैहर में इतनी बड़ी बिल्डिंग बनके तैयार हुई।


    इसी कड़ी में मैहर क्षेत्र के किडनी रोगियों को जिन्हें डायलिसिस के लिए तमाम चक्कर लगाना पड़ता है एक तो बीमारी ऊपर से पैसों की बर्बादी को देखते हुए।

    सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा हो इसके लिए सतत प्रयासरत थे जिसका प्रपोजल राज्य स्वास्थ्य संचालनालय को भेजा जा चुका है। जो जल्द ही मैहर सिविल अस्पताल में स्थापित होगा और किडनी रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मैहर में मिल पाएगी।

  • MP : गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगे रोक,मैहर विधायक ने मंत्री उषा ठाकुर को लिखा पत्र

    सतना।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश की धर्मश्व मंत्री उषा ठाकुर को पत्र लिखकर मैहर माँ शारदा मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश में रोक लगाने की मांग की है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि विशिष्ट दर्शनार्थियों को एक विशेष व्यवस्था के साथ मंदिर में ले जा कर गर्भगृह में प्रवेश करा पूजा पाठ कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे आम दर्शनार्थियों के बीच असहज और असंतोष की स्थित निर्मित होती है।

    यहां तक कि कभी कभी विवाद की स्थित भी निर्मित होती है। इससे शास्त्र सम्मत पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न होता है साथ ही गर्भगृह की पवित्रता भी नष्ट होती है। हमारे वेद शास्त्रों में पूर्ण पवित्रता के साथ पूजा पाठ किये जाने का उल्लेख मिलता है।

    यह भी पढ़े – Satna News : जिला अस्पताल में खुले में धूम्रपान करने पर की गई चालानी कार्यवाही,23 लोगो पर हुई कार्यवाही

    देश के अन्य मंदिरों में भी एक उचित दूरी के साथ पूजा पाठ किये जाने की व्यवस्था है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि हाल ही में मैने दक्षिण भारत के तमाम मंदिरों के दर्शन कर वहां की व्यवस्थाएं देखी है पुजारी के अलावा गर्भगृह में किसी भी विशिष्ट व्यक्ति को जाने की अनुमति नही है।

  • Satna : श्री राम की तपोभूमि को गधों की बाजार के नाम से प्रसिद्ध करना असहनीय, तत्काल लगे रोक – मैहर विधायक

    सतना।।विंध्य के सतना जिले में स्थापित पावन नगरी चित्रकूट को गधों की बाजार के रूप में प्रसिद्धि देना अमानवीय कृत्य की श्रेणी में है इसको लेकर क्षेत्र के साधु संतों में आक्रोश व्याप्त हैं। विधायक मैहर ने कहा कि ये वह चित्रकूट है जहां श्री राम भगवान बने, मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये। यह वह पावन धरा है जहाँ हजारो हजार ऋषि मुनियों साधु संतों ने तपस्या की धर्म की रक्षा करते करते अपने प्राणों की आहुति दे दी।यह वह पवित्र धरा है जहां रामचरित मानष जैसे ग्रंथ की रचना हुई,

    भगवान श्री राम वनवासकाल का अधिकतम समय इस धरा में बिताया आज उस पवित्र भूमि को गधों की बाजार के रूप में प्रसिद्धि देना उचित नही। इस बाजार में तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए और इस मेले पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस बाजार की प्रसिद्धि को लेकर हमारे साधु संतों के बीच खासी नाराजगी देखी जा रही है।

    यह भी पढ़े – Satna : कभी कभी छोटी सलाह और नुस्खे भी संजीवनी बन जाते है गौर करे केंद्र सरकार – मैहर विधायक

    हमारे आराध्य की इस नगरी को औरंगजेब के द्वारा संचालित गधों की बाजार ने नाम से जाना जाना असहनीय कृत्य है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मै आज ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मेले के आयोजन को यहां से खत्म कराए जाने की मांग करूँगा।

    यह भी पढ़े – MP : चित्रकूट में दीपदान के बाद लगता है गधों का ऐतिहासिक औरंगजेबी बाजार,देश के इस इकलौता अनोखे मेले को दूर दूर से देखने आते है लोग

    जहां हम हर वर्ष दीपावली को भगवान श्री राम की स्मृति में भव्य दीपदान का आयोजन करते है लाखो लाख लोग आस्था के साथ यहां आते हो उस चित्रकूट को भगवान श्री राम की तपोभूमि के नाम से न जानकर गधों की बाजार के रूप में जाना जाना हमारी आस्था के साथ कुठाराघात है जिसे हम हरगिज बर्दास्त नही करेंगे।

  • Satna : कभी कभी छोटी सलाह और नुस्खे भी संजीवनी बन जाते है गौर करे केंद्र सरकार – मैहर विधायक

    सतना।।निश्चित ही यह भारत भूमि आस्था और मान्यताओं की भूमि है हमारा देश चमत्कारी देश है इस देश की माटी में कब कहाँ कौन सा चमत्कार हो जाये इसकी कल्पना भी नही की जा सकती। हमारे देश मे आम जन कोई भी शुभ कार्य की सुरुआत करते है तो समय मुहूर्त वास्तु आदि की गहन जानकारी लेकर सुरुआत करते है।

    हम टोटको को भी मान्यता देते है ऐसे में वायरल यह सुझाव की हमारे देश की नोटो में माँ लक्ष्मी और प्रथम देव् श्री गणेश की तश्वीर होनी चाहिए काबिले तारीफ़ है इसमें सरकारों को गौर करना चाहिए। वैसे भी कुबेर के खजाने की देवी माँ लक्ष्मी ही मानी जाती है और श्री गणेश को प्रथम देव् की संज्ञा दी गयी है।

    यह भी पढ़े – Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,फ्री राशन लेने वालो को मिलेगा ये लाभ, जाने कैसे

    इसलिए हमारी नोटों में इन आराध्यों की तश्वीर छापने से चमत्कार भी हो सकते है माँ लक्ष्मी की कृपा से डॉलर और हमारी नोटो के बीच का अंतर भी कम हो सकता है। मेरा मानना है कि चाहे पक्ष या विपक्ष का कोई भी अगर देश हित मे उचित सलाह देता है तो उसे स्वविकार किया जाना चाहिए हमारे प्रधानमंत्री जी इन बातों में गौर भी करते है।हिंदुस्तान में देवी देवताओं को मानने वाले लोग है इसलिए हमारी मुद्रा में गांधी जी की तस्वीर के साथ ये भी तश्वीरें होनी चाहिए।

    यह भी पढ़े – MP : चित्रकूट में दीपदान के बाद लगता है गधों का ऐतिहासिक औरंगजेबी बाजार,देश के इस इकलौता अनोखे मेले को दूर दूर से देखने आते है लोग

    विधायक त्रिपाठी ने कहा कि कभी कभी छोटी सलाह व नुस्खे भी संजीवनी बन जाते है हमारे गाँव घर क्षेत्र में आम लोगो की सलाह भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर खरी उतरती है। उन्होंने कहा कि अभी अभी एक फ़िल्म रामसेतु के नाम से फिल्माई गयी है चुकि इसका नाम रामसेतु है तो इसका वर्णन जानने की जिज्ञासा थी और मैने इस फ़िल्म को देखा तो मेरे मन मे विचार आया जिसे मैं एक सलाह के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष इस उम्मीद से रखना चाहता हु की इसपर विचार अवश्य होगा।

    यह भी पढ़े – CM ने गोवर्धन पूजा सार्वजनिक रूप से मनाने का किया ऐलान, गोवर्धन पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम से सभी जिले वर्चुअली जुड़ेंगे सीएम शिवराज

    रामसेतु तमिलनाडु में पड़ता है अगर रामसेतु में स्कूबा डाइविंग एक अच्छे ट्रेनर की मदद से रामसेतु को दिखाने का प्रयास किया जाय तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्पॉट बन सकता है जिसे देखने पूरे विश्व से लोग आएंगे जिससे हमारे तमिलनाडु की आय में चारगुना इजाफा किया जा सकता है साथ ही तमिलनाडु के बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर व्यापक पैमाने में सृजित किये जा सकते है।

  • Satna Times News : तपोभूमि परमधाम चित्रकूट एवं माँ शारदाधाम मैहर आज भी विकासगाथा से कोसों दूर ,यह भी है विकास के हकदार: मैहर विधायक

    सतना,मध्यप्रदेश।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के धार्मिक स्थलों का विकास व विस्तार कर इन्हें सुंदर व भव्य बनाने का कार्य किया जा रहा है। कल भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में भव्य महाकाल लोक को दुनिया को समर्पित किया गया इससे पूरे देश-प्रदेश के लोग भगवान शिव की लीलाओं और अलौकिक स्वरूप को जीवंत देख सकेगें, इस सौगात व महाकाल मंदिर को दिव्य स्वरूप दिये जाने से प्रदेश की जनता अभिभूत है। इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूॅं।

    कल के उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी ने चारोंधाम व अयोध्या, वाराणसी की विकासगाथा का उल्लेख किया, दुनियाभर के सनातनियों के आस्था के केन्द्र चारोंधाम और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या और वाराणसी के धार्मिक स्थलों का विकास-विस्तार जरूरी है,

    यह भी पढ़े – Mahakal Lok : प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना एवं आरती की

    हर कोई चाहता है कि उनके आराध्य देवताओं से जुड़े स्थल भव्य और दिव्य बनें। देश में धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर अब तक किये गये कार्यों के लिये प्रधानमंत्री जी की इच्छाशक्ति, उनके संकल्प और प्रयासों की चारों ओर सराहना हो रही है, मैं भी इस हेतु उनको नमन करता हूॅं। मुझे दुःख इस बात का है कि कल मध्यप्रदेश की धरती पर उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन में भगवान राम की तपोभूमि परमधाम चित्रकूट का उल्लेख नहीं हुआ।

    हमारे विन्ध्य के सतना जिले में स्थित इस पवित्र तपोभूमि में भगवान राम ने साढ़े ग्यारह साल का समय बिताया, तपस्या की, ऋषिमुनियों की रक्षा की और इसी धरती पर आकर राजकुमार राम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम बने, इसी धरती पर महाकवि तुलसीदास ने श्रीरामचरित मानस की रचना की। श्रीराम की तपोभूमि परमधाम चित्रकूट आज विकासगाथा से कोसों दूर है, खनन माफिया द्वारा भगवान राम व ऋषि मुनियों की स्मृतियों के समीप खनन कर इन्हें नष्ट करने के प्रयास किये जा रहे हैं, लाखों धार्मिक श्रद्धालुओं के आस्था के केन्द्र चित्रकूट को सरकारें अब तक तीर्थस्थल घोषित नहीं कर सकी हैं, सरकारी बेरूखी के कारण यहां बड़ी संख्या में स्थित रामायणकालीन स्थल, आश्रम विकास व सुविधा विस्तार के इंतजार में हैं।

    यह भी पढ़े – Mahakal Lok : जन-जन हुआ शिवमय,जिले के मंदिरों में आस्था में डूबे जन-जन,जिले भर में रही श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की भक्तिमयी धूम

    यहां की वनस्पति, वन संपदा के संरक्षण के उपाय भी शून्य है। 52 शक्तिपीठों में से एक मैहर स्थित मॉं शारदाधाम भी सरकारी विकासगाथा से दूर है, प्रदेश में देशी धार्मिक पर्यटकों के सर्वाधिक आकर्षण के केन्द्र मैहर और चित्रकूट भी बनारस, अयोध्या और उज्जैन की तरह विकास के हकदार हैं। मैहर में आज भी आल्हा की अमरता के प्रमाण मिलते हैं, प्रदेश में सबसे ज्यादा धार्मिक यात्री मैहर आते हैं, फिर भी मां शारदा मंदिर और नगर के विकास, यात्री सुविधाओं के विस्तार व सौंदर्यीकरण के कार्यों में बहुत पीछे है। रामवनगमन पथ, परमधाम चित्रकूट और मॉं शारदा की नगरी मैहर भी अपने सर्वांगीण विकास के लिये सरकारी प्राथमिकता में आने की प्रतीक्षा कर रही है।

    यह भी पढ़े – हेलमेट चैकिंग के दौरान महिला ट्रैफिक सूबेदार ने मारे थप्पड़, जांच के आदेश,जानिए मामला

    देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज जी से मेरी प्रार्थना और विनती है कि विन्ध्यधरा के इन दोनों पावनस्थलों के विकास की रूपरेखा अयोध्या, बनारस और उज्जैन जैसे ही बनाकर मूर्तरूप दें, प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह और निवेदन है कि यदि आप संकल्प ले लेगें तो निश्चित ही तपोभूमि चित्रकूट और मां शारदाधाम मैहर विश्व मानचित्र पर स्थापित हो जायेंगे. इन पवित्र धार्मिक स्थलों के विकास से यहां रोज आने वाले हजारों धार्मिक तीर्थयात्रियों को सुविधायें व आनंद प्राप्त हो सकेगा और उन सबका आशीर्वाद और पुण्य हम सबको मिलेगा।

  • Satna Times News : विंध्य और बुंदेलखंड के आम जनो को बिजली बिलों की चपत,अब होगा बड़ा जनआंदोलन : मैहर विधायक

    सतना,मध्यप्रदेश।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर एकबार फिर बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी है। विंधायक ने कहा कि विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की उदासीनता की बदौलत बिजली बिलों का फर्जी भुक्तान करते हुए आम जन किसान व्यापारियों की कमर टूटी जा रही है। विभाग की कार्यप्रणाली यह दर्शाती है कि कर्मचारी बिना मीटर रीडिंग के मनमाना बिल लोगो को भेजे जा रहे है ।

    आम जन का मीटर खपत 10 यूनिट की है मीटर रीडिंग 10 यूनिट बता रहा है लेकिन बिल उसके घर मे 300 यूनिट का भेजा जा रहा है जब वह उपभोक्ता की गई फर्जी बिलिंग की शिकायत करने अधिकारियों के पास पहुँचता है तो अधिकारी उन बिलो की सत्यता की परख तो कर लेता है किंतु उसे कम करने या सुधार करने का अधिकार न होने की दुहाई देकर विदा कर देता है। ऊपर से वह फर्जी बिल जमा न होने पर उस उपभोक्ता का कनेक्शन काटने का कार्य भी करता है। जिससे क्षेत्र के आम जन के बीच बिलो को लेकर दहशत का माहौल है किस दिन कितना बिल घर आ टपकेगा किसी को नही पता।

    यह भी पढ़े – कांग्रेस के दो विधायकों पर गंभीर आरोप, चलती ट्रेन में नशे में किया महिला से दुर्व्यवहार


    यही हाल बिगत दिनों राजधानी भोपाल का था जहां माननीय जनो ने दबाब बनाकर इस तरह के बिलो को सुधारने का अधिकार जेई और एस ई को दिलवाया गया। लेकिन राजधानी से बड़ी समस्या से जूझ रहे विंध्य और बुंदेलखंड के जेई और ए ई इस अधिकार से वंचित है। जिससे आम उपभोक्ता के बीच बृहद आक्रोश पनप रहा है इसका सीधा नुकसान सरकार को हो सकता है।

    यह भी पढ़े – Satna Times : दशहरे के दिन मध्यप्रदेश में इस जगह होती है रावण की पूजा,जानिये क्यों करते है लोग रावण की पूजा

    इसलिए इन मनमानी बिलों से निजात दिलाये जाने हेतु बिलों के सुधार करने का अधिकार राजधानी की भांति विन्ध और बुन्देखण्ड को प्रदान किये जायें। अभी यह अधिकार एस ई लेबल के अधिकारियों को है आम आदमी यहां तक नही पहुँच पाता और अपनी समस्या लिए भटकता रहता है। नही तो अब वृहद जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

  • चित्रकूट के 84 कोसीय तपोवन को संरक्षित और खनन मुक्त करने BJP विधायक नारायण की पदयात्रा शुरू, पदयात्रा को मिल रहा समर्थन

    Satna Times: भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और उसकी 84 कोशीय परिक्रमा पथ के संरक्षण-विकास के लिए मैहर से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने पदयात्रा शुरू की है। यात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन-पूजन किए और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे समर्थकों के हुजूम के साथ धार्मिक पद यात्रा पर रवाना हो गए।

    Satna Times: चित्रकूट से शुरू हुई मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की यह पदयात्रा श्रीराम वन गमन क्षेत्र और चित्रकूट की 84 कोशीय परिक्रमा का भ्रमण करते हुए श्रीराम प्रतिज्ञा स्थल सिद्धा पर्वत पहुंचेगी। नारायण की इस यात्रा को पहले ही दिन से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह यात्रा का स्वागत हो रहा है, साथ ही हर जगह से टोलियां उनके कारवां में जुड़ती जा रही हैं।

    यह भी पढ़े – MP: 1 लाख से अधिक शासकीय पदों पर होगी भर्ती, बढ़ी आउट सोर्स भर्तियां की संख्या! नियम में संशोधन की तैयारी, जानें आंकड़े

    Satna Times : बता दें कि श्रीराम प्रतिज्ञा स्थल सिद्धा पर्वत पर खनन लीज स्वीकृति की प्रक्रिया के तहत लोक सुनवाई आयोजित किए जाने को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कड़ा एतराज जताया था। उस वक्त नारायण ऐसे पहले भाजपाई थे, जिन्होंने सिद्धा में खनन लीज स्वीकृति का खुल कर विरोध किया था और मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।

    यह भी पढ़े- Satna Times: पान की गोमती चलाने वाले की समझदारी से GRP ने 25400 के नकली जालशाजी का किया पर्दाफास

    नारायण ने उसी समय 27 सितंबर से चित्रकूट से सिद्धा तक पदयात्रा का ऐलान भी कर दिया था। विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि भगवान श्रीराम हम सब के आराध्य हैं। चित्रकूट की पावन भूमि में उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय व्यतीत किया।

    Satna Times: यहां के कण-कण में उनकी स्मृतियां बिखरी हुई हैं। जिन्हें सहेजा जाना चाहिए और राम वन गमन क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का संरक्षण कर वहां विकास किया जाना चाहिए। धर्म क्षेत्र को खनन मुक्त क्षेत्र बना कर आस्थावानों की आस्था का सम्मान करना चाहिए।

Back to top button