Maihar news

  • Maihar News :दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक लालची पति ने दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी की बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़िता पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

    दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई
    दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई – Satna Times

    दरअसल मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी में नवविवाहित महिला के साथ उसके पति ने बेदम पिटाई का मामला सामने आया है, जहाँ पीड़ित पत्नी सविता साकेत ने आरोप लगाते हुए बताया उसका पति कृष्ण कुमार गले मे बेल्ट के पट्टे से बांधकर जान लेने का भी प्रयास करता है, पत्नी का आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल ने मिलने के चलते पति आए दिन पिटाई करता है।जिसके बाद पीड़िता ने देहात थाने में पहुचकर शिकायत दर्ज करवाई है।



    मोटरसाइकिल नही मिली तो कर दी मारपीट

    पीड़ित महिला सविता साकेत ने मैहर के थाना देहात में शिकायत दर्ज करवाई है, मामले में सविता साकेत ने बताया कि मेरा पति कृष्ण कुमार आये दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है, और कहता है तुम्हारे पिता ने दहेज में गाड़ी नही दी है, पीड़िता ने कहा की इसकी शिकायत हमने पहले भी की है फिर भी उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है, पीड़िता ने कहा कि मेरा पति आये दिन जान से मारने की धमकी भी देता है।

    जांच में जुटी पुलिस

    वही थाना देहात पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

  • VIP सुबिधा बन्द, मैहर माँ शारदा के दर्शन के लिए लगाना होगा लाइन

    मैहर, मध्यप्रदेश।।नवरात्रि को अब कुछ ही दिन बचे हैं 3 अक्टूबर से माता रानी का पर्व शुरू होने जा रहा है. ऐसे में प्रतिवर्ष की तरह मैहर में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है की भक्तों को मातारानी के दर्शन के लिए वीआईपी व्यवस्था नहीं मिलेगी. नवरात्रि के मेले तक मां शारदा देवी के गर्भ ग्रह के अंदर से दर्शन करने की व्यवस्था पर प्रतिबंध रहेगा.

    व्यावथाओ को देखते हुए लिया निर्णय

    नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.एसडीएम और मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी की है. इस दौरान प्रशासन ने बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे मां शारदा देवी के दर्शन और व्यवस्था के लिए वीआईपी सुविधा की मांग न करें.



    मांस,मछली,अंडे बिक्री पर प्रतिबंध

    साथ ही एसडीएम मैहर विकास सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में मांस, मछली और अंडे की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।



    मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक स्थल घोषित मैहर में नवरात्र मेले के दौरा संपूर्ण देश भर से लोग माता रानी के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई आव्यवस्था ना हो इसलिए यह नियम बनाए गए हैं.

     

  • Maihar News :मंत्री ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसूति वार्ड में भर्ती नवजात का नाम रखा मोहन

    मैहर ,मध्यप्रदेश।।मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने सिविल अस्पताल मैहर में चल रहे सफाई अभियान के दौरान महिला एवं प्रसूति वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल से मिलने वाली उपचार सेवाओं तथा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

    प्रसूति वार्ड में भर्ती एक महिला ने प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंह से हाल ही में जन्मे नवजात के नामकरण करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने नवजात बच्चे का नामकरण मोहन किया। उन्होंने अस्पताल में लंबे समय से सेवा दे रही सीनियर नर्स ओमना जी को नियमित और सेवा भाव से मरीजों की सेवा देने पर प्रोत्साहन और आभार व्यक्त किया।

  • धार्मिक नगरी हुई शर्मसार :युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप,चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सतना,मध्यप्रदेश।।माँ शारदा की नगरी में मैहर को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहाँ सतना से अपहरण कर मैहर में युवती के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है, वही मौके से जान बचाकर भागकर युवती ने स्थानीय लोगो को आपबीती बताई है, पुलिस ने चार आरोपीओ को किया गिरफ्तार कर लिया है,वही मामले पर प्रभारी मंत्री ने सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश।

    गौरतलब हो कि सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक युवती घर से मेला देखने निकली थी तभी वह वापस घर नही पहुची जिसके बाद परिजनों ने थाना पहुचकर गुमसुदगी दर्ज करवाई थी पर इसी बीच मैहर के अमदरा से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई।



    दरअसल मैहर के ग्राम कुशेडी में कृषि विभाग के द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इस बीच अर्धनग्न हालात में एक युवती भागती हुई वहा पहुची और मौजुद लोगो को अपनी आपबीती बताइ। कार्यक्रम में मौजुद जनप्रतिनिधि महेश तिवारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया और युवती को सुपुर्द कर कार्यवाही के निर्देश दिया है।

    लड़की को बेचने की फिराक में थे आरोपी

    वही पुलिस ने युवती के परिजनों को संपर्क कर सतना कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी मौके पर पहुचकर सतना पुलिस युवती को अपने साथ ले गयी अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस की माने तो युवक ने अपहरण कर पहले मानिकपुर ले गया जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद मैहर के अमदरा लाया जहा रात भर गैंगरेप किया फिर बेचने की फिराक में थे।हालांकि सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध धारा 64(1), 64(2),70,351(3) भा0न्या0 सं0 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

    आरोपियो पर हो सख्त कार्यवाही

    प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला मेरे सज्ञान में आया है मैंने एसपी साहब को निर्देशित किया था कि जो भी इसमें शामिल उन पर कार्यवाही की जाए, जिसमे से चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

    ढाबे पर हो बुलडोजर की कार्यवाही

    मैहर में हुई बलात्कार की घटना में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश तिवारी ने कहा कि जांच में कोताही बर्दास्त नही। अर्धनग्न हालात में पीड़िता बल्लू ढाबा मैहर से जान बचाकर भागी थी। वही हुई रेप की बारदात, सभी संलिप्त आरोपियो पर कार्यवाही होनी चाहिए। जिस ढाबे में घटना हुई है आरोपी उसे भी बनाया जाना चाहिए। ढाबे पर होनी चाहिए बुलडोजर की कार्यवाही।

    चार आरोपी हुए गिरफ्तार

    एडिशनल एसपी शिवेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में पीड़िता की मां ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, पुलिस द्वारा उसकी दस्तयाब के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान थाना अमदरा जिला मैहर से सूचना प्राप्त हुई कि पीड़िता की दस्तयाबी वहां से प्राप्त हुई जिसपर तत्काल पीड़िता को दस्तयाब किया गया , मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीएसपी सतना और सिविल लाइन टीआई की ततपरता से पीड़िता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता के बयान के आधार पर जो भी तथ्य बताये गए उस पर चार आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Maihar News :केजेएस सीमेंट की इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट मीट का सफल आयोजन

    मैहर, मध्यप्रदेश।।केजेएस सीमेंट ने विगत दिवस स्थानीय ओम रिजॉर्ट में इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट मीट का सफल आयोजन किया । इस आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमेंट उद्योग की नवीनतम तकनीक, उत्पादों और निर्माण क्षेत्र में इसकी भूमिका पर चर्चा करना था।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना इंजीनियर्स संगठन के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य, सतना आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविराज सिंह परिहार रहे । इंजी. बृजेश अरोरा, मनोज कटारे, मनोज पांडे, श्याम बिहारी त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी और मयंक त्रिपाठी सहित शहर के सभी प्रतिष्ठित इंजीनियरों ने कार्यक्रम में शिरकत की।



    कार्यक्रम की शुरुआत में केजेएस सीमेंट के मुख्य विपणन अधिकारी आशुतोष रामपाल ने कंपनी के उत्पादों और बाजार में उसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी । महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी ने वर्तमान प्रोजेक्ट एवं कंपनी की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कंपनी के चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने विश्व स्तर के एक सीमेंट का सपना संजोया है और उसके लिए कंपनी के तकनीकी अधिकारी निरंतर प्रयासरत हैं एवं काफी हद तक सफलता प्राप्त कर चुके हैं।



    तकनीकी उपभोक्ता सेवाओं के प्रमुख जितेंद्र सिंह गौतम ने सीमेंट की गुणवत्ता और तकनीकी सहयोग पर जानकारी दी । जोनल हेड गौरव शुक्ला एवं सतना के सेल्स प्रमोटर आनंद चतुर्वेदी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एरिया हेड प्रवीण जेट्टी, धर्मेंद्र सिंह, रमन सिंह, चंदन गंगेले, संजय श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, ईश्वर साहू एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

  • Maihar News :छिपकली वाली चाय पीते ही एक ही परिवार के चार लोग बीमार, बाद में बर्तन देखा तो उड़ गए होश

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मैहर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जान आप भी चाय पीने से पहले 10 बार सोचेंगे. दरअसल मैहर जिले के बटईया गांव में छिपकली वाली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए हैं. चाय पीने के बाद जब परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी तब उन्हें एंबुलेंस की सहायता से रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.

    मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बटईया गांव का है जहां मनभरण यादव का पूरा परिवार सोमवार की सुबह नींद से जगा इसके बाद घर की महिला ने सबके लिए चाय बनाई.जब चाय बना रही थी तो इसी बीच बीच चाय बनाने वाले बर्तन में अचानक से एक छिपकली गिरकर चाय के साथ उबल गई इसकी जानकारी चाय बनाने वाली घर की महिला को नहीं हुई। कुछ देर बाद महिला ने चाय छान कर परिवार के सदस्यों को दी.

    चाय पीते ही आने लगे चक्कर



    चाय पीने के कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आना प्रारंभ हो गया. चक्कर के साथ–साथ सभी को उल्टियां होने लगी, इसके बाद जब महिला ने चाय बनाने वाला बर्तन को देखा तो उसमें एक छिपकली मृत अवस्था में मिली. इसकी जानकारी लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.



    सभी का उपचार जारी

     

    जब मामले की जानकारी सभी को लगी तो गांव के ही एक शख्स शिवम दहिया ने 108 में फोन लगा एंबुलेंस की सहायता मांगी. इसके बाद एंबुलेंस को ले पायलट सुखी चंद कुशवाहा और ईएमटी शिवानी कुशवाहा मौके पर पहुंचे और सभी बीमारों को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज अस्पताल में जारी है जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

  • 12 दिन तक बन्द रहेगा मैहर माँ शारदा देवी मन्दिर का रोपवे, सीढ़ियो से चढ़कर करने होंगे माई के दर्शन

    मैहर, मध्यप्रदेश।।नवरात्रि का त्यौहार आने को अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी का मंदिर (maihar mandir ropway) प्रशासन भी तैयारियों में लग गया है. हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर माता रानी की दर्शन करते हैं. नवरात्रि व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रशासन ने शारदा के दरबार तक पहुंचाने वाला रोप वे को बुधवार 18 सितम्बर से बंद करने का फैसला किया है. हालांकि रोपवे सेवाएं को 1 अक्टूबर से पहले फिर शुरू कर दिया जाएगा.

    1063 सीढ़िया चढ़ने के बाद होंगे माईं के दर्शन

    जनकारी के अनुसार रोपवे सर्विस को अचानक बंद करने का कारण मेंटेनेंस बताया जा रहा है.दरअसल 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रोपवे मेंटेनेंस के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान दर्शनार्थियों को माता के दरबार तक पहुंचने के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी।

    व्यवस्था में जुटा प्रशासन

    बता दें 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सजग है. मेले के पहले रोप वे का मेंटीनेंस किया जाना है, ताकि मेले के दौरान किसी तरह की तकनीकी खामी न आए और श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसलिए मेंटेनेंस के दौरान 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रोप वे सेवा बंद रहेगी. मेंटेनेंस के दौरान मशीनरी का मेंटेनेंस करने के साथ ही सिक्योरिटी चेक भी होगा. रोपवे ऑपरेट करने वाली दामोदर रोप वे कंपनी के प्रबंधन ने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति और मैहर तथा सतना जिला प्रशासन को भी दे दी है.

    भक्तों की रहेगी भीड़

    मंदिर प्रशासन के इन कार्यों को देखकर यह साफ पता लग रहा है कि आने वाले नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रशासन किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहता है. दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए मंदिर प्रशासन लगातार कार्यों में लगा हुआ है.

  • Maihar News :अंतिम यात्रा के लिए भी नही मिली सड़क, घुटनो तक भरे पानी में कंधे पर अर्थी लेकर जा रहे लोग

    मैहर,मध्यप्रदेश।।मैहर से आज एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमे कमर तक पानी में डूब कर अर्थी ले जाते का वीडियो आया सामने आया है।गांव में सड़क न होंने का एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है।

    दअरसल बीते दो दिन पहले मैहर मैहर से कंधे पर शव ले जाने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद विपक्ष में ट्वीट कर सवाल उठाया था। आज एक बार फिर मैहर से मानवता को शर्मशार करने की एक तस्वीर सामने आई है, जहाँ पर वीडियो में कुछ ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए कमर तक पानी मे अर्थी ले जाते दिखाई दे रहे है असली वजह सड़क न होना बताया गया है।



    भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी सड़क

    इस वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो मैहर जिले के अमरपाटन जनपद के ग्राम पंचायत रुहिया का बताया गया जहां पिछले वर्ष सड़क का टेंडर करोड़ो रूपये मे हुआ मगर सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आज यही कारण है कि बरसात के दिनों में ग्रामीण कमर तक पानी मे डूब कर अर्थी ले जाने को मजबूर है।



    अमरपाटन एसडीएम आरती यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से यह मामला हमारे सज्ञान में आया है जहाँ पर घुटनों तक पानी भरा है जहाँ से लोग निकल रहे है, बिल्कुल ही इस पर कार्यवाही करने लायक है।अगर इस तरह की स्थिति है, तो सीईओ के माध्यम से जांच करवाकर अग्रिम कार्यवाही करूंगी, अगर सड़क होती वो वहां से उस तरह नही जाते लेकिन वर्षा काल है जगह जगह जलभराव की स्थिति है तो इस बात तो हमे जांच पर लेना पड़ेगा की वो गांव बिना सड़क के कनेक्टिविटी कैसे है, क्योंकि वो आम रास्ता तो बिल्कुल नही लग रहा है जिस रास्ते से जा रहे है।

    अमरपाटन सीईओ ओपी अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला हमारे सज्ञान में आया है वास्तविकता यही है कि वर्षाकाल होने के कारण जगह जगह जलभराव की स्थिति है। मैं तत्काल इसको देखता हूं और हमारे दायरे में जो भी कार्यवाही होगी वो हम करेंगे।

  • Maihar News :रायमा किड्स स्कूल में आयोजित हुआ निःशुल्क दन्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

    Maihar News :मैंहर स्थित रायमा किड्स स्कूल में ऑल इंडिया लीनेस क्लब मैहर एवं रायमा किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दन्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया राय ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

    रायमा किड्स स्कूल में आयोजित हुआ निःशुल्क दन्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर – Satna times

    उक्त शिविर में 50 से ज़्यादा छोटे छोटे बच्चों का दन्त परीक्षण किया गया एवं उन्हें कैसे अपने दाँत मज़बूत रखने हैं इसकी विस्तृत रूप से जानकारी बच्चों को एवं उनके परिजनों को प्रदान की गई।



    इस दन्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया राय, रायमा किड्स स्कूल की संचालिका पायल टंडन, ऑल इंडिया लीनेस क्लब मैहर से दीपा घई, नरिंदर सिंह वासन, सुषमा अग्रवाल, मनीषा राय, रजनी घई, एवं रायमा किड्स स्कूल से नुपुर गोस्वामी, सुजाता चतुर्वेदी एवं ज्योति सोंधिया मौजूद रहीं।

  • MP के मैहर अस्पताल में नर्स को मिली कोलकाता कांड दोहराने की धमकी, डरी सहमी है स्टाफ नर्स

    Maihar News :कोलकाता (kolkata Kaand) में हुई महिला डॉक्टर के साथ बर्बता के बाद पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस घटना का इस्तेमाल महिलाओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं. वो महिलाओं को घटना का उदाहरण दे उसके जैसे हालात करने की धमकी दे रहे हैं, दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है जहां नर्सिंग स्टाफ को कोलकाता की महिला डॉक्टर जैसी हालत कर देनी की धमकी मिली है. धमकी के बाद से नर्सिंग स्टाफ डरी सहमी हालत में हैं.

    Photo credit by satna times

    जानकारी के अनुसार गुड़िया द्विवेदी नामक महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी और बिना जानकारी दिए वो असपताल से अचानक गायब होगई. महिला की वापस लौटने पर जब नर्स ने उसे जानकारी पूछी तो महिला के परिजन उसे बत्तमीजी करने लगे और कोलकाता कांड दोहराने की धमकी देने लगे.



    इसके बाद डरी और सहमी हालत में नर्स ने जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद भी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर इस घटना के होने से इनकार कर रहे हैं. मामले के बारे में जब डॉ ज्ञानेश गौतम से पूछताछ की गई तो तो उन्होंने पहले घटना से इनकार किया, लेकिन बाद में फोन पर स्वीकार किया कि युवक ने कोलकाता कांड जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, इसके बावजूद अस्पताल प्रभारी बी.के. गौतम ने इस घटना से खुद को दूर रखा और न ही उन्होंने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दी और उन्होंने पत्रकारों का फोन भी नहीं उठाया और सिर्फ एक लिखित शिकायत थाने भिजवा कर मामले को नजरंदाज कर दिया.



    मैहर मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने ने इस बात की पुष्टि की है की आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में अस्पताल स्टाफ को भी अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे ऐसे प्रकरण और सामने ना आए.

Back to top button