Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों विधानसभा चुनाव का माहौल है ऐसे में वहां तमाम नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. नेता जी अपना वोट बैंक बढ़ाने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए तरह-तरह की बयान बाजी और वादे कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में इसी चुनावी माहौल के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी जम्मू कश्मीर दौरे में हैं.
राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे डाला उन्होंने कहा की हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाए. जम्मू-कश्मीर के सभी लोग चाहते थे कि राज्य की बहाली के बाद चुनाव हों. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल ने कहा कि पहला कदम चुनाव है लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इंडिया एलायंस संसद में पीएम मोदी पर दबाव बनाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही केंद्र में इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी, हम आपका राज्य का दर्जा बहाल कर देंगे. राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब सरकार पक्ष की तरफ से इसकी क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.