lokayukt news

  • नरसिंहपुर जिले में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार की रिश्ववत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

    Jabalpur News: जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस रिश्वतखोरी के मामले में खास बात यह है कि दोनों ही अधिकारियों ने कार्यालय के अंदर ही रिश्वत ली थी।

    नरसिंहपुर जिले में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्ववत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
    Jabalpur Lokayukt big action

    लकड़ी भरे ट्रक को किया जब्त

    आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल निवासी गया दत्त वार्ड स्टेशन गंज नरसिंहपुर टिम्बर मर्चेंट का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में रेंजर और डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, योगेंद्र सिंह पटेल ने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति ली थी, जिसके बाद 18 मई को शाम 7 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में एक किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी  लिया जाना था, इसी दौरान रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जब्त कर उसे श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में खड़ा करवा दिया।

    कम जुर्माने की एवज में मांगी रिश्वत

    जब आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा मामला हल्का बनाने और कम जुर्माना लगाने के एवज में 50,000 की रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। फिलहाल, दोनों अधिकारियों को लोकायुक्त की तरफ से रंगे हाथों पकड़ लिया।

  • लोकायुक्त का छापा: 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे पैसे

    छिंदवाड़ा। लोकायुक्त जबलपुर (lokayukt Jabalpur) ने छिंदवाड़ा(chhindwara) के तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने छापा मारते हुए चारगांव के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम रोहित मालवी बताया जा रहा है। आरोपी पटवारी ने नक्शा दुरुस्त करने के लिए किसान से 12 हजार रुपये की मांग की थी।

    लोकायुक्त का छापा: 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे पैसे
    Photo credit by satna times

    लोकायुक्त की दल के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि पटवारी रोहित मालवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता का नाम पंचलाल परतेती है। जिसने लोकायुक्त जबलपुर में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी।


    यह भी पढे – सतना की इन तीन शराब दुकानों पर हुई कार्यवाही, ओवर रेटिंग का मामला


    शिकायतकर्ता ने बताया कि नक्शा सुधार कार्य के लिए पटवारी उन्हें तीन महीनों से घुमा रहा था। इसके बाद पटवारी ने काम करवाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे। किसान ने इतने रुपये नहीं दे पाने की बात कही। फिर 12 हजार रुपये में पटवारी काम करने को तैयार हुआ। किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

  • Vidisha News :10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ग्रामीण ने की थी शिकायत

    Vidisha News :लोकायुक्त की टीम ने विदिशा के सिरोंज में बड़ी कार्रवाई की है। 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायकुत (lokayukt ) ने पटवारी (patwari) को रंगे हाथ पकड़ा। सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी विकास जैन के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है। ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

    10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ग्रामीण ने की थी शिकायत
    Photo credit by google

    विदिशा जिले के सिरोंज से लोकायुक्त की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जहां पर भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरोंज पदस्थ पटवारी विकास जैन को 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि परदा के रहने वाले रामप्रसाद कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि पटवारी विकास जैन द्वारा उनके जमीनी मामले को सुलझाने के लिए उनसे से रिश्वत की मांग की जा रही है।

    ग्रामीण की शिकायत पर पटवारी को ट्रैप किया गया। आज जब ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा 10000 की रिश्वत लेकर पटवारी विकास जैन के घर पहुंचा तो भोपाल लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा लिया।

  • Shahdol News : थाने के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

    Shahdol News :पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की थी।

    Photo satna times

    जिले के अंतिम छोर में स्थित पपोंध थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रविवार को धर दबोचा।

    जानकारी के अनुसार पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की। आरोप की पुष्टि होने के बाद लोकायुत पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद आज टीम ने प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।

    प्रधान आरक्षक थाने के अंदर ही रिश्वत ले रहा था, जिस पर टीम ने थाने के अंदर ही कार्रवाई की है। रीवा लोकायुक्त की टीम पपोंध थाने के अंदर अचानक पहुंची और प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। सपटा निवासी रामनरेश के खिलाफ 325 का मुकदमा दर्ज था, प्रधान आरक्षक रामनरेश को डराकर रिश्वत की मांग की गई थी। रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत की थी, जिसके आधार पर टीम यहां पहुंची और कार्रवाई की है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

  • शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए.

    Lokayukt Trap Shahdol :रीवा लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्सीय टीम ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पसोड़ के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को 5 हजार की रिस्वत लेते हुए ट्रैप किया है। सरपंच कृष्‍ण कुमार सिंह बिल पास करने के नाम पर शिकायतकर्ता ग्रामीण अमोल सिंह से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

    Image credit by social media

    सरपंच के द्वारा हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। सरपंच को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गुरुवार की दोपहर पकड़ा गया है।जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पसोड स्थित पंचायत भवन में रकम लेते समय लोकायुक्त ने ट्रैप किया है।


    यह भी पढ़े – Mp Assembly Election :नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 5 सांसदों का इस्तीफा, कौन होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री



    यह भी पढ़े – सिरफिरे आशिक से पुलिस ने उतारा प्यार का भूत,विद्यालय में प्यार का इजहार कर किया था हंगामा!


    मामले में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त के टीआइ जियाउलहक खान ने अपनी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई की है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

  • Sidhi : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को 2000 रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

    Lokayukta Action on Corruption: रीवा, मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इस बार रीवा में लोकायुक्त की टीम ने समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह करवाए 8 अगस्त को की गई है। लोकायुक्त को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके पहले भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा पीड़ित से 1500 रुपए रिश्वत ली गई थी।

    Image credit by google

    लोकायुक्त की टीम को चुरहट जिला सीधी के डॉ आरके साकेत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा द्वारा की गई थी। अभिषेक ने बताय कि, डॉ आरके साकेत द्वारा उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में आई चोट को mlc केस में गंभीर लिखे जाने के एवज में उससे 4 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

    इसे भी पढ़े – MP Pensioners: एमपी सरकार का पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

    अभिषेक द्वारा 1500 रुपए दिए जा चुके हैं। आज 8 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने डॉ आरके साकेत को अभिषेक से 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जियाउल हक निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक समेत 12 लोगों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Rewa News : शिक्षा विभाग के बाबू को 10 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

     REWA NEWS, रीवा।।रीवा लोकायुक्त की टीम ने शिक्षा विभाग में बुधवार को दबिश दी। शिक्षा विभाग के बाबू को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। 50000 की रिश्वत मांगी गई थी।

    Image credit by google

    रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्टाचारी बाबू को बेनकाब किया है। बताया गया कि शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय के स्थापना विभाग का बाबू निलंबित शिक्षक से बहाली के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रथम किस्त के रूप में 5000 रुपए ले चुका था। फिर भी कार्य नहीं कर रहा था। धकहार कर शिक्षक दोबारा डीईओ कार्यालय गया। वहां पता चला कि रिश्वत की रकम कम होने के कारण बाबू कार्य नहीं कर रहा है।

    इसे भी पढ़े – Singrauli News :रिमझिम फुहारों के साथ इन्द्र देवता मेहरबान,अन्नदाताओं के चेहरे खिले

    ऐसे में दो दिन पूर्व पीड़ित लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा। एसपी ने आवेदन का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। तब प्लान बनाकर शुक्रवार की दोपहर दूसरी किस्त 10 हजार रुपए लेकर शिक्षक गया। इधर पहले से बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक का इशारा देख ट्रैप कर लिया है। आरोपी बाबू को टीम लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    बाबू विजय शर्मा ने ली रकम
    लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि निलंबित शिक्षक रवि शुक्ला निवासी चोरगढ़ी थाना रायपुर कर्चुलियान की शिकायत पर डीईओ कार्यालय में दबिश दी है। वहां बाबू विजय शर्मा को 10 हजार रुपए की रकम के साथ ट्रैप किया गया है। शिक्षक के खिलाफ 21 सितंबर 2013 को तत्कालीन डीईओ उदयभान पटेल ने शिकायत की थी। तब आरोपी जेल गया और जमानत पर बाहर आया।

    इसे भी पढ़े – MP :टमाटर पहुंचा 220 के पार,धनिया,मिर्चा पहुंचा 400 रूपये, मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के थाली में गायब हुई हरी सब्जियां, आलू,प्याज से ही भर रहे पेट

    27 फरवरी 2023 को न्यायालय से दोष मुक्त
    शिक्षक का आरोप है कि तत्कालीन डीईओ ने रंजिशन उसे फंसा दिया था। इसी मामले का केस जिला अदालत में चला। 27 फरवरी 2023 को न्यायालय से दोष मुक्त हो गया। अब बहाली के लिए डीईओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। जहां डीईओ के नाम की स्थापना शाखा का बाबू रकम मांगा। उसकी मजबूरी बन गई थी। क्योंकि निलंबन के कारण आधी से भी कम सैलरी बन रही थी।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    कोड वर्ड में लिखे पांच, मतलब हुआ 50 हजाार
    रवि शुक्ला का कहना है कि वह प्राथमिक पाठशाला कोष्ठा में पदस्थ रहा है। अब बहाली के लिए डीईओ कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और जेडी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। परेशान होकर बाबू से लेन देनकर मामला निपटाने की इच्छा जाहिर की। तब बाबू ने कोड वर्ड में कागज पर पांच लिखकर दिए। बाद में 5 हजार लेकर गया। तब बाबू ने कहा कि 5 का मतलब 50 हजार होता है। 3 अगस्त को 10 हजार दिया था। तब लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है।

Back to top button