ind vs ban highlights

  • IND vs BAN : T20 अंदाज में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज की अपने नाम

    IND vs BAN : कानपुर में खेले जा रहे भारत और बांग्लदेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज समापन होगया. भारत ने T20 अंदाज में खेलते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी. मैच की खास बात यह रही की यह मैच चला तो 5 दिन परंतु खेला गया सिर्फ तीन दिन. दरअसल बारिश के कहर ने मैच को ढाई दिन तक रोकके रखा.

    पहले दिन जब मैच की शुरुआत हुई तो भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना ही लिए थे की इसी बीच बारिश शुरू हो गई जिसके कारण पहले दिन का खेल समय से पहले समाप्त हो गया. इसके बाद दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते पूर्णतः बंद रहा तीसरे दिन भी बारिश के चलते मैच नहीं हो सका चौथे दिन जब बारिश बंद हुई तो मैच की शुरुआत एक बार फिर हुई.

    तीन विकेट गंवाकर 103 रन पर खेल रही बांग्लादेश की टीम एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने उतरी. चौथे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ज्यादा समय ना होने के कारण भारतीय टीम ने तेजतर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना पारी घोषित करदी. इसके बाद दूसरी पारी पर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 95 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाते हुए आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

    इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दो जीरो से यह सीरीज अपने नाम करली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज तो वही यशसवी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

  • IND vs BAN : अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने संभाली भारत की कमान

    IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. गुरुवार 19 सितंबर को चेन्नई के एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हुई. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया.

    IND vs BAN : अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने संभाली भारत की कमान

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सस्ते में विकेट गवाने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम 100 रनों को भी नहीं छू पाएगी.

    लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत की डूबती भारतीय बल्लेबाजी को सहारा दिया इसके बाद रवींद्र जडेजा की शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी ने भारतीय टीम का स्कोर पहले दिन की समाप्ति तक 339 तक पहुंचा दिया.

    IND vs BAN : अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने संभाली भारत की कमान

    भारत की पहली पारी में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 6 रन, ऋषभ पंत ने 39 रन, केएल राहुल ने 16 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 102 रन तो वही रविंद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल कपल ला एक बार फिर खामोश रहा और वो बिना खाता खोले ही वापसलौट गए.

    बात करें बांग्लादेशी गेंदबाजी की तो बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 4 विकेट तो वहीं नाहिद राणा और मेहदी हसन एक-एक विकेट लिए. आज मैच का पहला दिन था अभी 4 दिन और बाकी है.

Back to top button