सतना,मध्यप्रदेश।।मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए जगह-जगह स्कूल खोले जा रहे हैं। और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात की जा रही है।लेकिन इन सब बातों से बेखबर कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां पर प्राचार्य की मनमानी के चलते नौनिहालों के हाथ में झाड़ू पकड़ा दी जाती है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उचेहरा के अंतर्गत हाई स्कूल लोहरौरा का बताया जा रहा है। जहां पर प्राचार्य टेबल पर पैर रखकर गप्पे लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे मामले में तरह-तरह के प्रश्न उठ रहे हैं।
विद्यालय में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे विद्यालय में छात्रों के द्वारा झाड़ू भी लगवाई जाती है। जो प्रतिदिन का नियम हो गया है।वही इस बात पर जोर दिया जाता है कि यहां पर कोई सफाई कर्मचारी नहीं है, जिसके चलते नोनीहालों से झाड़ू लगवाई जाती है। लेकिन शासन के द्वारा इस तरह के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं कि नौनिहालों से झाड़ू लगवाई जाए।मगर यहां पर पूरा मामला उलटा दिखाई दे रहा है और हाई स्कूल लोहरौरा में छात्रों से झाड़ू लगवाई जा रही है। इस तरह का वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।
मामला सज्ञान में आया है करेंगे कार्यवाही
जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि यह वीडियो हमने देखा है, वीडियो में कुछ बच्चे झाड़ू लेकर साफ सफाई भी कर रहे है, कक्षाओं में पानी भी भरा हुआ दिखाई दे रहा है इस संबंध में प्राचार्य से जानकारी लेकर जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वो की जाएगी साथ ही वीडियो में प्राचार्य भी बैठे हुए दिखाई दे रहे है और जो उनके बैठने का तरीका है जो निश्चित तौर पर प्राचार्य के बच्चो के सामने कक्षा में पैर ऊपर करके बैठना उचित नही है।इस संबंध में हम जानकारी लेकर जो भी निश्चित कार्यवाही होगी वो की जाएगी।