Dewas news

  • MP News :ड्यूटी के दौरान स्टॉप डैम में TI की मौत,सीएम ने कहा परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ सम्मान निधि

    भोपाल।।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी दौरे के दौरान इसी जिले के निवासी दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. बड़वानी के सर्किट हाउस पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने रविवार को हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने जांबाज अधिकारी खो दिया है. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के चरणों में प्रणाम. उन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है.

    Image credit by satna times

    टीआई वास्कले जांबाज अफसर थे :सीएम शिवराज ने कहा कि टीआई वास्कले की पूर्ति कभी नहीं की जा सकती. पद पर रहते हुए उन्होंने जो सेवाएं दी हैं, शासन सदैव उनका आभारी रहेगा. टीआई श्री वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. परिवार को शासन की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी. साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दूसरी ओर, इस हादसे के बाद जिले में शोक की लहर है. सभी का कहना है कि ऐसे जांबाज अफसर कम ही होते हैं. वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.

    इसे भी पढ़े – एमपी में का बा” का मिल गया जबाब, अब सुने “एमपी में ई बा”, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

    जामनेर नदी में हादसा :बता दें कि रविवार को नेमावर की जामनेर नदी में से एक शव निकालने की कोशिश में टीआई वास्कले की जान चली गई. वह देवास जिले के नेमावर थाना प्रभारी के पद पर थे. जामनेर नदी के स्टॉप डैम में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे निकालने की कोशिश की. इसी दौरान ये दुर्घटना घट गई. दरअसल, टीआई राजाराम वास्कले स्वयं शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान वह खुद पानी में फंस गए. बता दें 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के चलते टीआई राजाराम वास्कले को पुरस्कार मिला था.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • MP News: मनचले ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, Facebook पर लिखा पोस्ट – ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’

    Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बेरछा में एक शख्स ने घर में घुसकर गोलीबारी की। घटना 21 मई की देर रात की है। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है।

    गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में संदिग्ध ने एक युवती के साथ कई सारी तस्वीरें साझा की है और लिखा है कि ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वह भी उसको नहीं, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी।’ पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

    इसे भी पढ़े – Panna और Satna जिले के लिए अच्छी खबर,पन्ना और सतना में लगेगा 1800 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट

    सीढ़ी लगाकर घर में घुसा

    पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स देर रात पीड़ित के घर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल में दाखिल हुआ और घर में मौजूद लड़की और उसके पिता पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इसमें लड़की के पिता जाकिर खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीड़ित लड़की शिवानी गंभीर रूप से घायल है और उसे इंदौर रेफर कर दिया है।

    इसे भी पढ़े – MP 10वीं-12वीं बोर्ड Result पर बड़ा Update, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

    एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना

    इस मामले को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी देवास जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ है। उसके पिता भी पुलिसकर्मी थे। शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने की बात भी सामने आई है। एसपी यशपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।

    अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

Back to top button