सतना टाइम्स

  • Satna Election Result 2023 : सतना में 5 सीटो पर भाजपा का कब्जा, 2 सीटों में रही कांग्रेस, जाने कहा से किसे मिली जीत!

    Satna Election Result 2023 :भाजपा के दो दिग्गज नेता चुनाव हार गये हैं। सतना विस से चुनाव लड़ रहे सांसद गणेश सिंह को कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा ने जहां शिकस्त दी, वहीं अमरपाटन सीट से राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी चुनाव हार गये हैं। विधानसभा निर्वाचन – 2023 के परिणाम एक बार फिर भाजपा के पक्ष में आये हैं और सतना तथा मैहर जिले की सात विधानसभा सीटों में भाजपा को पांच तथा कांग्रेस को दो सीटों में विजय मिली है।

    Image credit by satna times

    रैगांव विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती कल्पना वर्मा को जहां रिकार्ड मतों से परास्त किया है। वहीं जिले की सबसे ज्यादा चर्चित सतना विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी गणेश सिंह चुनाव हार गये हैं। भाजपा को रैगांव, नागौद, मैहर, रामपुर बाघेलान और चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से जीत मिली हैं। जबकि कांग्रेस को सतना और अमरपाटन में सफलता हासिल हुई है।


    इसे भी पढ़े – Madhya Pradesh: कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी को 36 हजार वोटों से मात देने वाली प्रतिमा बागरी, मंत्री की रेस में हैं पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार?


    देखा जाये तो कांग्रेस पिछले विस चुनाव में तीन सीटें जीतकर आई थी, लेकिन इस बार उसकी एक सीट और कम हो गयी। कांग्रेस की रैगांव सीट इस बार भाजपा ने छीन ली है लेकिन उसके खाते में अमरपाटन की सीट जुड़ गयी है। चित्रकूट से भी भाजपा ने बाजी मारी और कांग्रेस की विजयी सीट छीन ली है।

    सतना से अलग हुए मैहर जिले में एक मे कांग्रेस और एक मे भाजपा की जीत

    सतना से अलग हुये मैहर जिले की दो विधानसभा सीटें भाजपा और कांग्रेस में बंट गयी हैं। मैहर विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी ने बाजी मारी तो अमरपाटन में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह को विजय मिली है।


    इसे भी पढ़े – Maihar News :600 वर्ष पुराना अनोखा मंदिर, जहां बिना छत के रहते है भगवान हनुमान


    सतना तथा मैहर जिले के विधानसभा चुनाव से चुनावी सफर का आगाज करने वाली विन्ध्य जनता पार्टी खाता नहीं खोल पायी और व्हीजेपी के सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी खुद चुनाव हार गये।

    नागौद से भाजपा के नागेंद्र सिंह विजयी

    फ़ोटो – नागेंद्र सिंह, विधायक नागौद

    नागौद विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के यादवेन्द्र सिंह को 17369 मतों से हरा दिया। भाजपा को यहां 70712 मत प्राप्त हुये। जबकि बसपा को 53343 मत मिले। तीसरे नंबर यहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रश्मि सिंह रहीं, उन्हें 50282 मत प्राप्त हुये।

    कांग्रेस के डॉ. राजेन्द्र सिंह ने जीती अमरपाटन सीट

    फ़ोटो – डॉ राजेन्द्र सिंह,विधायक अमरपाटन

    अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामखेलावन पटेल को 6490 मतों से शिकस्त दी। कांग्रेस को यहां 80949 मत प्राप्त हुये। जबकि भाजपा को 74459 मत मिले। बसपा के छंगेलाल कोल तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 21317 मत प्राप्त हुये। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में अमरपाटन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रामखेलावन पटेल ने चुनाव जीता था। लेकिन इस बार वह अपनी सीट नहीं बचा पाये।

    सतना से गणेश को पराजित कर जीते सिद्धार्थ

    फ़ोटो – सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा, विधायक सतना

    सतना विधानसभा सीट में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को 4041 मतों से शिकस्त दी। सिद्धार्थ कुशवाहा ने 70638 मत प्राप्त किये, जबकि भाजपा के गणेश सिंह को 66557 मत प्राप्त हुये। यहां से तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा रहे, उन्हें 33567 मत प्राप्त हुये। उल्लेखनीय होगा कि सतना विधानसभा सीट से सांसद गणेश सिंह के चुनाव मैदान में उतरने और भाजपा के नेता रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा के पार्टी से विद्रोह कर बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट सबकी नजरों में आ गयी थी। यहां शुरू से ही त्रिकोणीय मुकाबले का अनुमान जताया जा रहा था।

    विक्रम सिंह ने जीती रामपुर बाघेलान सीट

    फ़ोटो – विक्रम सिंह विक्की, विधायक रामपुर बाघेलान

    रामपुर बाघेलान विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गयी है। यहां भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह विक्की ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामशंकर पयासी को 22581 के बड़े अंतर से हरा दिया। बसपा प्रत्याशी मणिराज सिंह तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 38113 मत प्राप्त हुये। उल्लेखनीय होगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के रामशंकर पयासी भाजपा के विक्रम सिंह से चुनाव हार गये थे।

  • Satna :लेह लद्दाख सड़क हादसे में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुचा घर,शोक में डूबा पूरा गांव

    सतना।। लेह लददख सड़क हादसे में शहीद हुए सतना आर्मी जवान विवेक पांडेय का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह कोटर थाना अंतर्गत करही कला में पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। जब तक सूरज चांद रहेगा विवेक तुम्हारा नाम रहेगा, जैसे नारे गूंज उठे। शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिले के अफसरों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद विवेक पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया।

    IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

    दरअसल, बीते 19 अगस्त को को एक एएलएस वाहन लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था। वह कियारी से 9 किलोमीटर पहले घाटी में फिसलकर 8 फीट गहरी खाई में में गिर गया था। इस वाहन में विवेक सहित 10 जवान मौजूद थे।

    Image credit by social media

    जिनमें से 9 की जान घटना स्थल पर चली गई गई थी। बुरी तरह घायल विवेक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर की रात 1:15 में उन्होंने अंतिम सांस ली। विवेक ने 7 साल पहले आर्मी ज्वाइन की थी और दिल्ली में पदस्थ थे।

    Image credit by social media

    मिली जानकारी अनुसार चार भाई-बहनों में विवेक तीसरे नंबर का है। बड़ा भाई आशीष गांव में रहता है। वहीं दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। घर में विवेक बस अविवाहित था। शादी तय हो चुकी थी और इसी साल दिसम्बर में होने वाली थी। विवेक का चचेरा भाई इंद्रमणि पांडेय भी फौज में है जो हाल ही में साउथ अफ्रीका से मिशन ड्यूटी पूरी कर लौटा है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • नारी के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण पर बघेली फिल्म बन रही रतिया,5 अगस्त को Satna में होगा ऑडिशन

    SATNA NEWS ,सतना।।  किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बघेली फिल्म रतिया का ऑडिशन आगामी 5 अगस्त को सतना जिले के स्वर्ण पैलेस आदर्श नगर हवाई पट्टी के पीछे में हो रहा है जिसमें सभी कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका दिया जा है,इस बघेली फिल्म की कहानी नारी के आत्मसम्मान और महिला सशक्तिकरण को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है ।

    IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

    जहा यह बघेली फिल्म एक महिला की कहानी पर है जो बाल्यावस्था से लेकर 60 वर्ष तक जीवन के उतार चढ़ाव और जीवन में संघर्षों की कहानी है, जहां देश में महिलाओं के मामले में स्त्री पुरुष को समान अधिकार दे रहा है और महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर बराबर चल रही है ।

    IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

    वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां महिलाओं के प्रति लोगों के प्रति नजरिया बदलने को लेकर यह बघेली फिल्म बनाई जा रही है यह फिल्म निश्चित रूप से बघेली फिल्म समाज को प्रेरित करेगी,किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिरजू भाई रीवा कृत रतिया फिल्म के डायरेक्टर प्रियंक राज कश्यप और असलम रज़ा एवं लेखक स्वयं बृजेश शुक्ला बिरजू भाई है।

    इसे भी पढ़े – SDM Jyoti Maurya जैसा एक और मामला! पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, आंगनवाड़ी सहायिका बनते ही पत्नी पड़ोसी के साथ हो गई फरार!

    और फ़िल्म मे नायक के किरदार मे राजाभईया पुष्पराज सिंह इन्होने बघेली और हिंदी, भोजपुरी मे 100 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम दिए है और दूसरे किरदार मे अहम् भूमिका बिरजू भाई( ब्रजेश शुक्ला) है।इसके पूर्व में बिरजू भाई ने एबीएस राज फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले द आउटसाइड शोल्जर्स में आर्टिस्ट के तौर पर काम किया और उसके बाद तीन बड़ी फिल्मों में विशेष भूमिका में नजर आए जहां 1.जय मां त्रिपुर दर्शनी, 2.बालक शनिदेव सहित तीसरी बघेली हिट फिल्म अविनाश तिवारी की बुधिया में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए वही यूट्यूब चैनल तीन पांच झक लाइट मद कलर सीरियल में दूधवाले का जोरदार रोल किया अपनी दमदार भूमिका की वजह से वह विंध्य क्षेत्र में छा गए और उन्हें इस बार अहम किरदार मिला है।जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

    पुष्पराज सिंह, राजा भैया ये सांग काफी तेजी से वायरल हो रहा है

    रतिया फिल्म लिए सतना के स्वर्ण पैलेस में ऑडिशन के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है जिसमे एडल्ट एक्टर मेल एंड फीमेल 10 से 30 वर्ष, चाइल्ड एक्टर मेल – 3 से 6 वर्ष तथा चाइल्ड एक्टर फीमेल – 8 से 12 वर्ष, सीनियर एक्टर मेल एंड फीमेल -30 से 60 वर्ष उम्र तक के लिए ऑडिशन होंगे, 5 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक का समय रखा गया है जो कलाकार फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं वह जाकर अपना ऑडिशन दे सकते हैं !

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Singrauli News :भाई चिल्लाता रहा मालगाड़ी के आगे कूद गयी युवती,यह रही वजह

    सिंगरौली।।नवानगर थाना के कचनी रेलवे टै्रक पर चलती मालगाड़ी के सामने एक 25 वर्षीय युवती कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक घूरीताल निवासी सुनीता सोनी पिता मुन्ना सोनी उम्र 25 वर्ष ने आज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दिन से लापता हो गयी। परिजनों को जानकारी मिलने पर खोजबीन में जुट गये।

    Photo credit by social media

    परिजनों को शक हो गया था कि सुनीता सोनी सुसाइड करने वाली है। रेलवे टै्रक कचनी पर सुनीता का भाई पहुंचा और उसे तलाशने लगा। तभी कहीं झाड़ी में वह छुपी थी और जैसे ही कोयला लेकर मालगाड़ी ट्रेन आ रही थी कि उसके सामने सुनीता कूद पड़ी।

    इसे भी पढ़े – AKS विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के 7 छात्रों का ग्रैजुएट फार्मेसी ऐडमिशन टेस्ट में चयन

    मृतिका के भाई ने यह भी बताया कि उसे बचाने के लिए हाथ दिया और मालगाड़ी ट्रेन का चालक रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोयले से भरी मालगाड़ी को इतना जल्दी रोकना संभव नहीं था। घटना की खबर मिलते ही एनटीपीसी सीआईएसएफ के जवान, स्थानीय पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए युवती के आत्महत्या करने के कारणों का पतासाजी करने में जुट गयी।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

  • Satna News :बीज विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र से प्राप्त बीज लाइसेंस निरस्त, उधर – न्यू अग्रवाल बीज भंडार भैसाखाना का लाइसेंस निलंबित

    SATNA NEWS सतना।। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण मनोज कश्यप ने जिले में बीज विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र के आधार पर लिये गये बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिये है। उन्होंने बताया कि बीज विक्रय अनुज्ञप्ति जारी करने संबंधी निर्देशों में स्पष्ट है कि बीज विक्रय अनुज्ञप्ति के आवेदन के साथ बीज उत्पादक कम्पनी/समिति द्वारा जारी प्राधिकार पत्र की मूल प्रति मान्य की जायेगी। लेकिन सतना जिले में बीज निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा अनुज्ञप्तियों में जिले के बीज विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र प्रविष्ट कर लाइसेंस जारी कराये गये है। जबकि स्त्रोत प्रमाणपत्र में बीज उत्पादक कम्पनी/समिति द्वारा जारी प्राधिकार पत्र की मूल प्रति मान्य की जानी चाहिए।( MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक )

    बीज विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र से प्राप्त बीज लाइसेंस निरस्त, उधर - न्यू अग्रवाल बीज भंडार भैसाखाना का लाइसेंस निलंबित
    Image credit by satna times

    सभी बीज निरीक्षक सह एसएडीओ को इस संबंध में उपसंचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जबाब प्राप्त नहीं होने पर बीज विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र के आधार पर जारी जिले के सभी ऐसे लाइसेंस धारियों के बीज विक्रय लाइसेंस उप संचालक कृषि ने निरस्त कर दिया है। उपसंचालक कृषि ने एसएडीईओ को कहा है कि अवैध रूप से संचालित कृषि आदान विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें और बीज विक्रय स्थल, गोदामों का निरीक्षण करे। निरीक्षण के दौरान बीज उत्पादन समिति या कम्पनी के अलावा अन्य संस्थाओं की बीज मिलने पर बीज को तत्काल सीज कर प्रतिबंधित करे। बीज विक्रेताओं प्रदायक के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही भी करे।

    इसे भी पढ़े – Mukhayamantri Seekho Kamao Yojana 2023 :मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ

    उधर उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 2 (1) के निहित प्रावधानों के विपरीत बीजों का विक्रय करने पर मेसर्स न्यू अग्रवाल बीज भण्डार भैसा खाना चौराहा सतना के प्रोपाइटर सोमचन्द्र अग्रवाल को पूर्व की जारी बीज अनुज्ञप्ति क्रमांक 892 वैधता अवधि अगस्त 2024 तक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। धाराओं के उल्लंघन के संबंध में बीज विक्रेता से 7 दिन के भीतर जबाब चाहा गया है। संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सोहावल को न्यू अग्रवाल बीज भण्डार भैसाखाना की दुकान और गोदाम का स्कंध सत्यापन कर उसे सीज करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Mukhayamantri Seekho Kamao Yojana 2023 :मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ

    भोपाल. युवा शक्ति किसी भी प्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भागीदार होती है. मध्यप्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर देने राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे अनेक प्रयासों में एक अनूठा कदम और जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को भोपाल के रविन्द्र भवन से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पोर्टल पर प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे, जिसका सभी जिला मुख्यालयों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. प्रदेश के युवा अपने मनपसंद विषय में पात्रता अनुसार पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    Image credit by satna times

    सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के हितों और मध्यप्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी युवा नीति को आगे  बढ़ाते हुए ‘ लर्न एंड अर्न ‘की तर्ज पर नई ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ तैयार की है. योजना अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे युवाओं को सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा. इस योजना के तहत प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

    इसे भी पढ़े – रिश्वतखोर नगर पालिक आयुक्त सतना को पांच वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रूपये का लगा जुर्माना

    किन युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ

    इस योजना के पहले चरण में एक लाख युवाओं को रोजगार उन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद आवश्यकतानुसार लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा. योजना के तहत चयनित मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा निर्धारित कोर्स में प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा, जिसमें पाठ्यक्रमों की सूची योजना के पोर्टल www.mmsky.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी. योजना की पात्रता के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, आयु 18 से 29 वर्ष हो और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आईटीआई उत्तीर्ण , डिप्लोमा उत्तीर्ण , स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शिक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.

    कितना मिलेंगा प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड

    इस योजना के प्रति युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. योजना में चयनित छात्र -छात्राओं को उनकी शैक्षणिक  योग्यता के अनुरूप स्टाइपेन्ड मिलेगा, जिसमें 12वीं उत्तीर्ण को प्रतिमाह 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000 और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शिक्षा उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इस योजना में युवाओं को अपने संस्थानों में रोजगार दिलाने के लिए 1 जुलाई तक 10 हजार से अधिक प्रतिष्ठानों ने पंजीयन कराया है, जिसके द्वारा लगभग 35000 प्रशिक्षण रिक्तियां प्रकाशित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इस नई पहल से प्रदेश के युवाओं के सपनों को नए पंख लगेंगे.

    कौशल और कमाई के साथ रोजगार के भी 

    मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ‘के लागू होने से काम सीखने के साथ-साथ युवाओं को आर्थिक रूप से जो मदद मिलेगी वह उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी. आमतौर पर औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पर्याप्त संख्या में कार्यकुशल मानव संसाधन नहीं मिल पाते है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार को उनके कौशल विकास के लिए इस तरह की योजना की जरूरत महसूस हुई, जहां पर युवाओं को काम सीखने के साथ ही कमाई के अवसर भी मिलेंगे. योजना में युवाओं को उद्योगों, सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ ही नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने या फार्मेटिव एसेसमेंट के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र देगा. इसके लिए योजना से कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा गया है. प्रशिक्षित युवाओं को अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

    इसे भी पढ़े – MP News : नागिन ने उगले मुर्गी के अंडे, देखें हैरान कर देने वाला Video

    नई तकनीक और प्रक्रियाओं के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यह योजना जहां एक और युवाओं का सपनों को नई उड़ान देने का काम करेगी तो वहीं युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी भी बनाएगी. ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के प्रभावी होने के बाद मध्यप्रदेश एक ऐसा प्रदेश बनकर उभरेगा, जिसमें युवाओं की ऊर्जा और योग्यता के सभी बहुआयामी सरोकार समाहित होंगे. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • रिश्वतखोर नगर पालिक आयुक्त सतना को पांच वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रूपये का लगा जुर्माना

    सतना।। सतना नगर निगम के पूर्व कमिश्नर सुरेंद्र कथुरिया को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश सतना द्वारा 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1लाख के जुर्माने से दंडित किया गया है,, मामला 20 जून 2017 का है जिसमे रीवा लोकायुक्त में डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल द्वारा लिखित शिकायत की गई, जिसमें बताया गया कि सतना नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र कथुरिया द्वारा उनके हॉस्पिटल के अवैध निर्माण को ना गिराने के नाम पर 50लाख की रिश्वत मांगी गई है,

    Image credit by social media

    जोकि सतना के भरहुत नगर में सतना हॉस्पिटल के नाम से स्थित है, शिकायत का सत्यापन किया गया और लोकायुक्त रीवा की एक विशेष टीम ने ट्रेप की कार्यवाही शुरू की, 12लाख की रिश्वत और 3 गोल्ड कोटेड सिलवर के टुकड़े रिस्वत की क़िस्त के तौर पर डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल ने कमिश्नर को उनके सरकारी बंगले पर जाकर दिए।

    इसे भी पढ़े – MP News :लोकायुक्त रीवा ने 10 हजार की घूस लेते CEO को किया गिरफ्तार

    इस दौरान लोकायुक्त रीवा की टीम ने दबिश दी और पूर्व कमिश्नर सुरेंद्र कपूरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया,, उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ, आज माननीय न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पूर्व नगर निगम कमिश्नर सतना सुरेंद्र कथूरिया को 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1लाख के अर्थदंड से दंडित किया है,, सुरेंद्र कथुरिया को फैसले के बाद जेल भेज दिया गया।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Satna में कर्मचारी की अनोखी विदाई :आरआई रिटायर हुआ तो तहसीलदार ने खुद कार चलाकर घर तक छोड़ा, देखे Video

    SATNA NEWS सतना।। मध्यप्रदेश के सतना जिले के तहसीलदार ने ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक के रिटायरमेंट पर अनोखे अंदाज में विदाई दी। वर्षों से बतौर राजस्व निरीक्षक सेवाएं देने वाले सुरेश स्वर्णकार सोनी को भी ऐसी विदाई की उम्मीद नहीं थी।

    Satna में कर्मचारी की अनोखी विदाई :आरआई रिटायर हुआ तो तहसीलदार ने खुद कार चलाकर घर तक छोड़ा
    Image credit by satna times

    अमरपाटन तहसीलदार डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने स्टेरिंग व्हील सम्भाली और राजस्व निरीक्षक सुरेश स्वर्णकार सोनी को बगल में बिठा कर घर पहुंचाया। तहसीलदार के इस तोहफे से आरआई सुरेश सोनी भी भावुक हो गए।

     

    राजस्व निरीक्षक सुरेश और उनके परिवार के लिए ये कभी न भूल पाने वाले पल रहे तो वहीं तहसीलदार को जिसने भी ड्राइविंग करते देखा उसने भी तारीफ की। सबने कहा अधिकारी हो तो ऐसा। तहसीलदार ने सुरेश को घर पहुंचाने के साथ ही उन्हें अभूतपूर्व सेवाओं के लिए साधुवाद दिया।

    इसे भी पढ़े – सतना में DSP के पद पर कार्यरत मुरैना के अजय गुप्ता को मिली भारतीय वन सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक

    सुरेश और शैलेंद्र बिहारी दोनों के लिए ये कभी न भूलने वाले पल थे। सुरेश पिछले 40 सालों से अमरपाटन तहसील क्षेत्र में ही सेवायें दे रहे थे। 30 जून को रिटायर हुए तो खुशियों के साथ दिल में दर्द भी था। ऐसे समय में तहसीलदार ने खुशियों की सौगात दी। सुरेश ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे रिटायरमेंट पर कोई अधिकारी मुझे इस तरह से विदाई देगा आज का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार रहेगा।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

     

  • MP News :सदगुरु कॉन्क्लेव- कार्यशाला मे देश-विदेश के 400 से अधिक नेत्र चिकित्सक हुए सम्मिलित

    चित्रकूट।। संत रणछोड़दास जी महाराज जी द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरु नेत्र चिकिसालय चित्रकूट में तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सकीय कार्यशाला सदगुरु कॉन्क्लेव-2023 फ्यूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 400 से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यशाला का विषय मोतियाबिंद, कोर्निया एवं ग्लूकोमा पर आधारित था, जिसमें आये नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने अनुभव, नवीन शोध एवं नवाचार पर चर्चा की , जिसका मूल उद्देश्य नेत्र रोगियों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपलब्ध कर भारत में अंधत्व निवारण को गति प्रदान करना है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

    Image credit by social media

    कार्यक्रम के उदघाटन में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु पूजन किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि (पद्मश्री) डॉ. जगत राम, विशिष्ट अतिथि डॉ. मधु भदौरिया, डॉ. हर्ष भट्टाचार्या, डॉ. वीरेंद्र सांगवान एवं डॉ. प्रतीप व्यास इन पांच चिकित्सकों को सदगुरु ट्रस्ट की ओर से मानव सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सदगुरु ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से ट्रस्टी डॉ बी.के. जैन ने पुरुस्कृत किया।इसी के साथ पधारे हुए अन्य 25 विख्यात चिकित्सकों को सदगुरु मैडल अवार्ड एवं 21 चिकित्सकों को सदगुरु फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    इसे भी पढ़े – MP News :पड़ोसी निकला हैवान, 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म,8 घंटे के भीतर आरोपी के आशियाने पर चला बुलडोजर

    कार्यक्रम में डॉ.रणजीत मनियार, डॉ.पी.सी. द्विवेदी सहित डॉ. इलेश जैन, डॉ. आलोक सेन, डॉ. राकेश शाक्या, डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. गौतम सिंह परमार, डॉ. राजेश जोशी तथा सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक तथा पधारे हुए सभी अतिथि डेलीगेट उपस्थित रहे।अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी के रूप में थाईलैंड से डॉ. नुट्टामन श्रीसमरन तथा ईजिप्ट से डॉ.मोहम्मद महाडी ने चित्रकूट में आयोजित नेत्र चिकित्सा के इस महाकुम्भ में कहा कि, नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा की जा रही सेवाएं प्रेरणादायक हैं और हम यहाँ से बहुत कुछ सीख कर जा रहे हैं। इस कार्यशाला के दौरान सदगुरु ट्रस्ट में चार दशक से अधिक निष्ठापूर्ण सेवा देने वाले दो कार्यकर्ता चंद्रपाल पाल एवं गोरेलाल यादव को सम्मानित किया गया।

    इसे भी पढ़े – सतना में DSP के पद पर कार्यरत मुरैना के अजय गुप्ता को मिली भारतीय वन सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक

    निदेशक डॉ.बी.के.जैन ने कहा कि, कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ शासकीय नेत्र सर्जन, मेडिकल कालेज के पीजी छात्र तथा भारतीय नेत्र चिकित्सा के विख्यात चिकित्सकों की सहभागिता से हमें सभी को अपने-अपने अनुभव और ज्ञान का आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ | सभी की उपस्थिति से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगी, हम सभी एक दूसरे के अनुभवों से लाभान्वित हुए है। मुझे प्रसन्नता है कि, आज भारत भर के नामचीन चिकित्सक यहाँ पधारे एवं इस कार्यशाला को सफल बनाया।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

  • Satna News : AKS विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने लिखी पुस्तक

    सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के मैनेजमेंट संकाय में कार्यरत फैकेल्टी श्री कृष्ण कुमार मिश्रा और डॉक्टर चंदन सिंह ने ऑर्गेनाइजेशन पर एक पुस्तक लिखी है ।इस पुस्तक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे जीवन का मार्ग निर्धारित करने में संगठन एक मुख्य शक्ति होता है ।मानव कोई भी कार्य बिना संगठनों के नहीं कर सकता है।

    AKS विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज ने लिखी पुस्तक
    Image credit by satna times

     

    संगठन सहकारी प्रयासों का एक ढंग है ।मनुष्य के लक्ष्यों की प्राप्ति का आधार संगठन ही है ।इस पुस्तक की विषय वस्तु पर बात करते हुए उन्होंने बताया की पुस्तक में संगठन के आकार, नियंत्रण का विस्तार, संगठन के उद्देश्य,प्रबंध की विशेषताएं मुख्य दीर्घकालिक उद्देश्य,वातावरण, प्रयोग की जाने वाली तकनीक और कार्य की प्रकृति पर चर्चा की है ।

    इसे भी पढ़े – Satna News :विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

    इसी के साथ उन्होंने संगठन संरचना के प्रारूप बताते हुए बताया कि इनमें रेखा संगठन ,रेखा एवं स्टाफ संगठन ,क्रियात्मक संगठन और समिति संगठन पर बेहतर और विस्तृत जानकारी तथ्यात्मक रूप से दी है ।जो विषय वस्तु पुस्तक में शामिल की गई है उससे एकेडमिक्स और व्यवसाय क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को काफी मदद प्राप्त होगी ।उनके पुस्तक के प्रकाशन पर मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट डीन डॉ कौशिक मुखर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button