मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
एकेएस विश्वविद्यालय के डॉ. कौशिक मुखर्जी का सुयश, मध्यभारती ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस में इंपैक्ट फैक्टर 6.1 के साथ पेपर पब्लिश

सतना ।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट के विभाग अध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी का पेपर विंध्य भारती ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस में इंपैक्ट फैक्टर 6.1 के साथ प्रकाशित हुआ है। यह पेपर यूजीसी केयर अप्रूव्ड पीर रिव्यूड और रिफर्ड जनरल है । इस जनरल में डॉ. कौशिक मुखर्जी ने कंपैरेटिव एनालिसिस आफ मैनेजमेंट प्रैक्टिस इन स्टार्टअप्स और मल्टीनेशनल कंपनी चैलेंजिस एंड इंप्लीकेशंस पर अपनी बात विस्तार से रखी है।

वॉल्यूम 84,जनवरी से जून अंक में उन्हें जगह मिली है। उनके इस पेपर पब्लिकेशन पर मैनेजमेंट संकाय के समस्त फैकल्टी में उन्हें शुभकामनाएं दी है। डॉ. कौशिक मुखर्जी को प्रबंधन संकाय एवम विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी। डॉ. मुखर्जी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।