Shahdol News: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 12 मार्च तक रद्द रहेगी कई ट्रेन

सांकेतिक तस्वीर।

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें 12 मार्च तक रद्द रहेंगी।

सांकेतिक तस्वीर।

इसमें बिलासपुर-इंदौर 27 से 10 मार्च, इंदौर-बिलासपुर 28 से 11 मार्च, बिलासपुर- भोपाल 28 से 11 मार्च, भोपाल-बिलासपुर 28 से 12 मार्च, जबलपुर-अंबिकापुर 28 से 10 मार्च, अंबिकापुर-जबलपुर 29 से 11 मार्च, बिलासपुर रीवा 27 से 10 मार्च, रीवा से बिलासपुर 28 से 11 मार्च, अंबिकापुर-शहडोल और शहडोल-अंबिकापुर 29 से 10 मार्च, नागपुर-शहडोल 28 से 10 मार्च, शहडोल-नागपुर 29 से 11 मार्च, रीवा-चिरमिरी 28, 1,4, 6 एवं 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह चिरमिरी-रीवा 29 2579, लखनऊ-रायपुर 2947, रायपुर लखनऊ 158 को, दुर्ग-अजमेर 3 एवं 10 को, अजमेर-दुर्ग 4 एवं 11 को, उदयपुर-शालीमार 2 एवं 9 मार्च, शालीमार-उदयपुर 3 एवं 10 को, रानी कमलापति-संतरागाछी 28 एवं 6 को, संतरागाछी-रानी कमलापति 29 एवं 7 को, संतरागाछी- जबलपुर 28 एवं 6 को, जबलपुर- संतरागाछी 29 एवं 7 को, शालीमार-भुज 2 एवं 9 को, 2 9 चिरमिरी-चंदिया एवं चंदिया- चिरमिरी 29 से 10, चिरमिरी- अनूपपुर 29, 2, 5, 7 एवं अनूपपुर-चिरमिरी 29, 2,5,7 व 9 मार्च को रद्द रहेंगी। इस बीच अम्बिकापुर अनूपपुर मेमू और बरौनी गोंदिया का मार्ग पर बदलाव किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here