Shahdol News :रेत माफियाओं ने की ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या

Shahdol News :रेत माफियाओं ने की ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या
Photo credit by social Media

Madhya Pradesh Crime News: शहडोल ब्यौहारी थाना क्षेत्र में शनिवार रात रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या कर दी.  ASI महेंद्र बागरी की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, जब महेंद्र बागरी ने अवैध रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका तो चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर ASI पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

Shahdol News :रेत माफियाओं ने की ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या
Photo credit by social Media

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र बागरी को झड़प नाले से रेत के अवैध उत्खनन होने की खबर मिली थी. इसके बाद महेंद्र बागरी अन्य दो अन्य पुलिसकर्मियों की टीम के साथ कार्रवाई करने के लिए रवाना हुए थे. महेंद्र कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे ही थे कि उन्हें रास्ते में सामने से आता हुआ अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर दिख गया. पुलिस ने जब आ रहे ट्रेक्टर को रोका, तो चालक कूदकर भाग गया. इसके बाद बिना ड्राइवर के सामने से आता ट्रैक्टर ASI पर चढ़ गया. ट्रेक्टर की चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की तुरंत मौत हो गई.

जिले के ब्यौहारी पुलिस अनुभाग क्षेत्र में रेत का अवैध कार्य पूरे चरम पर है. दो दिन पहले ही खनिज माफिया ने खनिज इंस्पेक्टर समेत अन्य खनिज कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. अवैध रेत खनन से लदी गाड़ी छुड़ाकर ले गए थे. इस मामले में शहडोल पुलिस और शहडोल का खनिज अमला इतना सुस्त नजर आया कि उससे माफियाओं के हौसले बढ़ गए और शनिवार व रविवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पदस्थ एएसआई महेंद्र सिंह बागरी की खनिज माफिया ने हत्या कर दी.

ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस सक्रिय हो गई. यह बताया गया कि ब्योहारी से लगभग 5 किलोमीटर दूर जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां समधीन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर कर ला रही थी. ट्रैक्टर ग्राम जमोड़ी के सुरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है. उसका संचालन उसका पुत्र आशुतोष सिंह करता था. वाहन को विजय रावत नाम का युवक चल रहा था. पुलिस ने देर रात ही आशुतोष सिंह और विजय रावत को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रैक्टर जब्त कर ब्योहरी थाने लाई गई है. सुबह अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ एडीजीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

एक्शन मोड में एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव सरकार, ASI के हत्यारों पर प्रकरण हुआ दर्ज

धारा 302, 379, 414 और 34 भादंसं में प्रकरण दर्ज। ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ़ राज रावत और आशुतोष को किया गिरफ्तार। तीसरे आरोपी सुरेन्द्र सिंह की तलाश जारी। इन आरोपियों के विरुद्ध पहले से भी दर्ज है कई प्रकरण। आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही सरकार।

दो पहली पहले की थी मारपीट
जिले के ब्यौहारी पुलिस अनुभाग क्षेत्र में रेत का अवैध कार्य पूरे चरम पर है. दो दिन पहले ही खनिज माफिया ने खनिज इंस्पेक्टर समेत अन्य खनिज कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. अवैध रेत खनन से लदी गाड़ी छुड़ाकर ले गए थे. इस मामले में शहडोल पुलिस और शहडोल का खनिज अमला इतना सुस्त नजर आया कि उससे माफियाओं के हौसले बढ़ गए और शनिवार व रविवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पदस्थ एएसआई महेंद्र सिंह बागरी की खनिज माफिया ने हत्या कर दी.

5 महीने पहले पटवारी को उतारा मौत के घाट
शहडोल जिले में ही करीब 5 महीने पर रेत माफिया ने पटवारी को मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात में ब्यौहारी तहसील में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रसन्न सिंह रिटायर्ड फौजी थे, जिन्होंने फौज से रिटायरमेंट के बाद पटवारी की नौकरी ज्वाइन की थी. सन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे. उन्होंने इस दौरान अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया था. ट्रैक्टर से कुचलने के बाद रेत माफिया फरार हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here