Satna News :वुशु स्टार चैंपियनशिप में सतना की वैष्णवी ने रशिया में जीता गोल्ड

सतना की बेटी ने रशिया में जीता गोल्ड
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

Satna News :28 फरवरी से 5 मार्च तक रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मॉस्को वुशु स्टार चैंपियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश के सतना की बेटी वैष्णवी त्रिपाठी (vaishnavi tripathi)  ने 48 किलोग्राम वेट में स्वर्ण पदक जीतकर देश और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। सोने (gold) के लिए हुए फाइनल मुकाबले में वैष्णवी ने रशिया (rashiya) की खिलाड़ी (player) को हरा दिया. इससे पहले सिल्वर फाइट में उन्होंने अफगानिस्तान ( afganistan) की खिलाड़ी को हराया था.

सतना की बेटी ने रशिया में जीता गोल्ड
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

मिली जानकारी अनुसार रामपुर बाघेलान क्षेत्र के करही वार्ड नंबर 2 निवासी विनोद त्रिपाठी की होनहार बेटी वैष्णवी ने इससे पहले 2019 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीता था। उनके पिता पुलिस में हैं। मॉस्को में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

 

इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वैष्णवी की बड़ी बहन गीतांजलि त्रिपाठी भी वुशु खिलाड़ी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। वैष्णवी बताती हैं कि अपनी बड़ी बहन की सफलता देखकर उन्होंने वुशू खेलकर कुछ करने का फैसला किया। दोनों होनहार बेटियों को हर कदम पर पिता का साथ मिल रहा है। खेल के प्रति बेटियों की रुचि देखकर पिता ने बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की। अब बेटियों की सफलता से पिता का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here