Satna News : डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरवारा में बड़ी धूम धाम से मनाई गई संत की गाडगे जयंती

SATNA NEWS, सतना।। नागौद विधानसभा कोरवारा में रजक समुदाय संगठन द्वारा आयोजित 147वी संत गाडगे जयंती मुख्य आतिथ्य डॉक्टर रश्मि सिंह की उपस्तिथि में संपन्न हुआ! कार्यक्रम का शुभारभ डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा संत गाडगे की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया! (अपने क्षेत्र की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स app) पूरे कोरवाड़ा गांव में रजक समुदाय द्वारा भव्य रैली निकाली गई! डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि संत गाडगे जी कहते थे कि मनुष्य की सभी समस्याओं की जड़ अशिक्षा और नशाखोरी ही है।

समाज में फैली कुरीतियों दहेज प्रथा, बाल विवाह, छुआ-छूत व नशाखोरी जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया था। गौ-रक्षा हेतु भी उन्होंने एक अभियान चलाया था। सगर ने कहा कि संत गाडगे कहते थे कि सच्चा ईश्वर दरिद्र नारायण के रूप में तुम्हारे सामने खड़ा है, उसकी सेवा करो।उन्होंने गरीबों की शिक्षा हेतु सैकड़ों स्कूल खुलवाए, राहगीरों के लिए तमाम धर्मशालाएं बनवाई!कार्यक्रम की अध्यक्षता कोदू लाल रजक द्वारा कर समाज के विकास की बात रखी गई!

यह भी पढ़े – Satna News : जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फसा तेंदुआ

कोरवारा सरपंच राजकुमारी पटेल द्वारा कोरावारा ग्राम पंचायत विकास संबंधी बात की गई! कार्यक्रम का आयोजन मैहर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील रजक द्वारा किया गया! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंच इंद्रभान विश्वकर्मा, रामाधार रजक, रामचरण रजक,संतोष रजक,सुनील रजक, दिनेश रजक, रोहिणी पटेल,बद्री पटेल, लल्लू कुशवाहा, रामप्योर सेन,शिवकरण साहू, राकेश चौधरी,लेखराम साहू, बिंद्रा चौधरी,रामखेलावन रजक जय सिंह, रामसुरेंद्र,प्रेमलाल रजक उपस्थित रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here