Satna News :टेडी वियर(teddy bear) बनकर ट्रैफिक प्वाइंट पर रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया। सार्वजनिक जगह पर जान को खतरे में डाल कर रील बनाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। हासिल जानकारी अनुसार सोमवार को सोशल मीडिया (social Media) में एक रील वायरल(reel viral) हुई। वायरल रील में टेडी वियर की पोशाक पहनकर एक युवक सिविल लाइन ट्रैफिक प्वाइंट पर सिग्नल के सामने जेब्रा लाइन पर वीडियो बना रहा है।
ट्रैफिक प्वाइंट के सामने युवक के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर सिग्नल पर वाहन खड़े नजर आ रहे थे। वायरल रील को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।
सिटी कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि मंकी माउस का पोषाक पहनकर बीच सड़क पर वीडियो बनाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले आरोपी युवक मो. उवैस पिता मो. इरफान निवासी नजीराबाद को पकड़कर थाने लाया गया।
https://www.instagram.com/reel/C4syQWMPaRG/?igsh=MW4xdG1jcmNtMWxnaA==
उसके विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। टेडी बियर का पोषाक पहनकर बाइक चलाते हुए स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उबैस के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर नियमों का पालन करने की समझाइस दी गई थी