Satna News :एकेएस के डिप्लोमा माइनिंग से सक्षम और हिमांशु का कैंपस प्लेसमेंट, ट्रेनी इंजीनियर के कार्यदायित्वों का करेंगे निर्वहन

एकेएस के डिप्लोमा माइनिंग से सक्षम और हिमांशु का कैंपस प्लेसमेंट। ट्रेनी इंजीनियर के कार्यदायित्वों का करेंगे निर्वहन।
Photo credit by satna times

सतना।। लंदन में प्रतिष्ठित अवार्ड पाने वाली एकेएस विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। इसी कड़ी में डिप्लोमा माइनिंग से शासन पावर लिमिटेड के एचआर मैनेजर ने दो स्टूडेंट्स का चयन किया।डिप्लोमा माइनिंग के सक्षम मिश्रा और हिमांशु मिश्रा का कैंपस प्लेसमेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में हुआ है।

एकेएस के डिप्लोमा माइनिंग से सक्षम और हिमांशु का कैंपस प्लेसमेंट। ट्रेनी इंजीनियर के कार्यदायित्वों का करेंगे निर्वहन।
Photo credit by satna times

बतौर ट्रेनी इंजीनियर दोनों स्टूडेंट्स अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन करेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों स्टूडेंट्स के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। स्टूडेंट के चयन पर इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के. प्रधान,अनिल मित्तल इत्यादि फैकल्टीज और ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here