Satna News: नदी में समाया 70 साल पुराना तालाब, सैकड़ो घरों की गृहस्थी पानी में बिखरी: देखिए कैसे बहने लगी कार- बाइकें

Satna News :मध्य प्रदेश के सतना नगरी क्षेत्र में हैरानजनक नजारा देखने को मिला है। हवाई पट्‌टी मार्ग पर स्थित 70 साल पुराने नारायण तालाब की मेढ़ टूट गई है। तालाब के पानी में कार-बाइकों के साथ लोग भी बह रहे थे।

तालाब के पानी के बहाव में एक महिला और एक व्यक्ति बह गया था। उसे पुलिस और नगर निगम के लोगों ने बचाया। दो बच्चे भी तेज बहाव मे फंस गए थे। वे गेट पर चढ़ कर खुद को बचा रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी सुरक्षित निकाला।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार नारंग और उसके लोगों के कारण ये हालात बने। 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी, लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काटा है।



तालाब का पानी अपने साथ कीचड़ और मलबा भी बहाकर लाया है। लोगों के घरों में पानी उतर चुका है। लेकिन कीचड़ और मलबा भरा पड़ा है। लोगों को कहा कि कुछ ही मिनटों में पानी भरा गया। किसी को सोचने-समझने का मौका नहीं मिला।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि घरों से पानी निकल गया है। नगर निगम के अमले को मलबा साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम सिटी को टीम भेज कर तत्काल सर्वे शुरू कराने और क्षति का आंकलन करने के लिए कहा है। यहां सफाई के साथ ही मेडिकल व्यवस्था भी कराई जा रही है। जिन लोगों के यहां पानी भरने से राशन खराब हुआ है उन्हें राशन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here