Satna :एकेएस विवि द्वारा आयोजित नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष इकाई शिविर संपन्न, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता रैली पर प्रतियोगिताएं

सतना। दिनांक 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ‘नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष इकाई’ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एकेएस विश्वविद्यालय सतना द्वारा आयोजित शिविर ग्राम कचलोहा नागौद में संपन्न हुआ | समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी नागौद सुश्री विदिता डागौर अध्यक्षता,प्रति कुलपति एकेएस,डॉ.हर्षवर्धन तथा विशिष्ट अतिथि प्रो.विपिन व्यौहार,व्यवस्थापक तथा वरिष्ठ समाजसेवी चंदन अग्रवाल, अंजनी नंदन चतुर्वेदी, प्राचार्य सरस्वती, माधवपुरम नागौद, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से डाॕ.महेन्द्र कुमार तिवारी,डॉ. दीपक मिश्रा तथा शिविर में सहयोग प्रदान करने वाली सुश्री आराधना कुशवाहा उपस्थित थे।

राष्ट्र आत्मनिर्भर बन सके तथा स्वयंसेवको को मिले शिविर का अनुभव का वुदेश्य पूर्ण। राष्ट्रआत्मनिर्भर बन सके पर प्रकाश डाला गया तथा सभी स्वयंसेवको ने इस शिविर का अनुभव लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता रैली पर निबंध, स्लोगन,पेंटिंग, पोस्टर मेहंदी कंपटीशन आदि का आयोजन कर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों में जागरूकता का प्रयास किया गया ।शासन के द्वारा दिए गए औपचारिक शिक्षा एवं रोजगार के सर्वेक्षण फॉर्म ग्राम सलैया कचलोहा और पटवारा के गांव में जाकर छात्र-छात्राओं ने भरा।

स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम पटवारा में अमरन नदी के पुनर्जीवन एवं पुनर्गठन से संबंधित स्वच्छता पर आधारित और मतदाता जनता के संबंध में नुक्कड़ नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों के बीच जनसंचार एवं जागरण का काम करते हुए उनका मनोरंजन भी किया और ग्रामीणों के द्वारा देशज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।रैली पोस्ट पर ससम्मान ध्वजावरोहण किया गया| शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता,उपविजेता स्वयंसेवकों तथा समूह को सम्मानित किया गया।वर्ष भर की गतिविधियों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले , विभिन्न क्षेत्रों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखने वाले स्वयंसेवकों को पृथक -पृथक रूप से सम्मानित किया गया. सम्मानित करने की पश्चात सामूहिक छायाचित्र लिए गए | विदाई समारोह मे समाज सेवा की भावना को अपने हृदय में रखते हुए सभी स्वयंसेवको ने अपने- अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here