Sansad Trophy Satna 2024 :सांसद ट्राफी का समापन कल, आएंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे , स्थानीय खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाएंगे धवन, पार्थिव और आरपी

सतना टाइम्स डॉट इन

Sansad Trophy Satna 2024 : सतना, मध्यप्रदेश।। जिले की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता सांसद ट्राफी (Sansad trophy) के आज आयोजित होने वाले समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सांसद ट्राफी के आयोजक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रात: साढ़े 10 बजे सांसद ट्राफी के प्रमोटर विकल्प सिंह के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सितारा खिलाड़ी शिखर धवन, पार्थिव पटेल और आरपी सिंह मुंबई से खजुराहो पहुंचेंगे ।

सतना टाइम्स डॉट इन

बताया गया कि खजुराहो से सड़क मार्ग द्वारा वे दोपहर 12.30 बजे गहरा नाला स्थित शासकीय महाविद्यालय प्रांगण पहुंचेंगे जहां सांसद ट्राफी के समापन समारोह का आयोजन रखा गया है।

बढ़ाएंगे उत्साह, करेंगे चर्चा

आज गहरा नाला शासकीय महाविद्यालय में आयोजित सांसद ट्राफी के समापन समारोह में विशेष अतिथि की हैसियत से पहुंच रहे शिखर धवन, पार्थिव पटेल और आरपी सिंह सांसद ट्राफी में शिरकत करने वाले स्थानीय खिलाडिय़ों से चर्चा कर उत्साह बढ़ाएंगे। इस दौरान वे सांसद ट्राफी के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर जिले के उन खिलाडिय़ों का भी भारतीसय क्रिकेट सितारे सम्मान करेंगे जिन्होने राष्ट्रीय स्तर पर परफार्म कर शहर का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाडिय़ों की सूची सांसद ट्राफी के आयोजक मंडल ने तैयार की है।

https://www.instagram.com/reel/C3g3nTupK73/?igsh=azA4aXByZHc2MGI2

 

राज्यमंत्री होंगी चीफ गेस्ट तो कमिश्रर करेंगे अध्यक्षता

सांसद ट्राफी के समापन समारोह में कई सम्माननीय अतिथियों को सांसद ट्राफी के आयोजक गणेश सिंह ने आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी वहीं संभाग आयुक्त गोपाल चंद्र डाड समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर सतना भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, मैहर जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, विधायक नागौद नागेंद्र सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की, पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, महापौर योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल तथा सुष्मिता सिंह परिहार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।


इसे भी पढ़े – MP News: कमलनाथ की एंट्री पर बढ़ा सस्पेंस, MLA, मेयर का रुख नहीं साफ, नेता ले रहे फीडबैक


खेल प्रतिभा को मंच देने 2010-11 में की गई थी शुरूआत

सांसद ट्राफी (Sansad Khel Trophy) की शुरूआत वर्ष 2010-11 में की गई थी। सांसद ट्राफी का लक्ष्य जिले की उन खेल प्रतिभाओ को तराशकर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास करना था। सांसद ने कहा कि सांसद खेल ट्रॉफ ी का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बड़ा मंच प्रदान करना है। खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया खेलो और फि ट इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाये गये है। इससे युवाओं में खेल के प्रति तेज गति से सकारात्मक रुझान बढ़ा है। समापन सामारोह की पूर्व संध्या पर ट्राफी के आयोजक गणेश सिंह कहते हैं कि बीते 13 साल से चल रहे सांसद ट्राफी के आयोजन से कई ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सतना व मैहर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। सांसद ट्राफी प्रारंभ करने के उद्दश्यों पर सांसद गणेश सिंह कहते हैं कि जिले के खेल आयोजनों में शामिल होने के दौरान देखने को मिला कि खेल प्रतिभायें तो बहुत हैं। लेकिन उनके लिये न तो खेल मैदान हैं और नही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। इस कमी को पूरा करने के लिये वर्ष 2010-11 में सांसद खेल ट्राफी के आयोजन की शुरुआत हुई। जिसमें पहली बार 10 हजार खिलाडिय़ों ने सहभागिता निभाई और रिकार्ड 800 क्रिकेट की टीमों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here