Sansad Trophy Satna 2024 : सांसद ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मंगलवार को सतना पहुंचे। इन क्रिकेटरों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज आरपी सिंह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल शामिल हैं।
यह मैच सतना के डिग्री कॉलेज में हुआ, इस दौरान क्रिकेटरों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।मंगलवार को सतना के शासकीय महाविद्यालय गहरा नाला के प्रांगण में सांसद ट्रॉफी का समापन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया.
https://www.instagram.com/reel/C3j9NibvaM6/?igsh=MWtkd3ZsdXEybW1zMQ==
इस कार्यक्रम में जिले के सभी खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को सांसद ट्रॉफी के ऐतिहासिक समापन समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के संबंध में सांसद ने कहा कि स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का एकमात्र उद्देश्य जिले की खेल प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाना है ताकि वे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकें.