राहुल गांधी को नोटिस देने के बाद खड़गे और भूपेश बघेल समर्थन में आये

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

दिल्ली। चुनाव आयोग के नोटिस देने के बाद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी के समर्थन आ गया है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने पर इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुरूवार को नोटिस जारी कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ वाले बयान पर नोटिस भेजा है और उसका जवाब राहुल गांधी को 25 नवंबर तक देना हैं।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा –

चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस दिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “उन्हें नोटिस भेजने दीजिए, हम इसका जवाब देंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसी कोई गंभीर टिप्पणी किसी पर भी नहीं की गई है, लेकिन चुनाव चल रहा है तो हाइप क्रिएट की जा रहा है। हम नोटिस का जवाब देने को तैयार हैं। जिस तरह से आज चुनाव में डराने की कोशिश कर रहे हैं, वो ठीक बात नहीं है। अगर वे लोकतंत्र बचाना चाहते हैं तो बराबरी का मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन उसकी बजाय ईडी, सीबीआई, इस्तेमाल किया जा रहा।


इसे भी पढ़े – MP Election 2023 :वीजेपी सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र



इसे भी पढ़े – IND vs AUS: भारत की हार से बौखलाए फैंस की शर्मनाक हरकत! ट्रेविस हेड की वाइफ और बेटी को दे रहे बलात्कर की धमकी


भूपेश बघेल ने कहा –

चुनाव आयोग द्वारा नोटिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “यह सभी लोगों ने कहा था। क्या वे सभी को नोटिस भेजेंगे?क्योंकि यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है? आगे उन्होंने कहा कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाएंगे।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here